
जयपुर। एलन एस जयपुर की ओर से रिद्धि-सिद्धि स्थित कैम्पस पर विद्यासारथी महासेमिनार का सफल आयोजन किया गया। महासेमिनार का मुख्य उद्देश्य छात्रों को प्रशासनिक सेवा के क्षेत्र में प्राप्त होने वाले विभिन्न अवसरों व सफल रणनीति के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाना था।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता आईएएस गौरव बुढ़ानिया रहे। उन्होंने प्रशासनिक सेवा में स्वयं के अनुभवों से अभ्यर्थियों को प्रेरणा व मार्गदर्शन प्रदान किया। सेमिनार में राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए छात्रों ने उत्साह से भाग लिया।
अंत में एलन आईएएस अकेडमिक हेड एतयाब अली जैदी एवं आरएएस के अकेडमिक हेड डॉ. कुलदीप सिंह शेखावत ने एलन-एस की विशेषताओं और सुविधाओं के साथ उत्कृष्ट शिक्षण एवं प्रबंधन प्रणाली की जानकारी प्रदान की।
आईएएस व आरएएस के ग्रेजुएशन के बाद के लिए 18 माह कोर्स एवं 12वीं के बाद के लिए 3 वर्षीय फाउंडेशन कोर्स के नये बैच आगामी 15 मई से प्रारंभ होंगे तथा आईएएस के नए बैच 18 मई से शुरू होने जा रहे हैं। अंत में सभी आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। सेमिनार में उपस्थित सभी छात्रों को आईएएस तथा आरएएस फाउंडेशन कोर्सेस के लिए विशेष छात्रवृति प्रदान की गई।