अलवर: कोरोना के बढ़ते कदम, अधिक सैम्पल लेने के निर्देश

Alwar District Collector Indrajit Singh Meeting
Alwar District Collector Indrajit Singh Meeting

अलवर जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने सीएमएचओ को निर्देश दिये कि वर्तमान में 5 हजार पीपीई किटों की उपलब्धता है अत: प्रतिदिन अधिकतम सैम्पल लेना सुनिश्चित करावे।

अलवर । जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने सीएमएचओ को निर्देश दिये कि वर्तमान में 5 हजार पीपीई किटों की उपलब्धता है अत: प्रतिदिन अधिकतम सैम्पल लेना सुनिश्चित करावे। जिला कलक्टर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कोर ग्रुप की बैठक की अध्यक्षता करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे।

उन्होंने सीएमएचओ व पीएमओ को निर्देश दिए कि जिले में उपलब्ध चिकित्सकीय संसाधनों में बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए स्टाफ की प्रभावी मॉनिटरिंग करें। कोविड19 के मरीजों के इलाज उपरान्त आईसीएमआर की गाइड लाइन के तहत ही उन्हें डिस्चार्ज कर 14 दिन के लिए होम क्वारेंटाइन करावे।

अलवर जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने सीएमएचओ को निर्देश दिये कि वर्तमान में 5 हजार पीपीई किटों की उपलब्धता है

उन्होंने कहा कि चिकित्सकीय स्टाफ को नागरिकों के जीवन बचाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में मोटिवेट करें। उन्होंने राजस्व अपील अधिकारी एवं सीएमएचओ को निर्देश दिये कि भिवाड़ी में आज ही जाकर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए की जा रही व्यवस्थाओं एवं आवश्यकताओं की रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

अलवर व भिवाड़ी शहर में रैण्डम सैम्पलिंग को बढ़ावे। जिले में संचालित हेयर सैलूनों में काम करने वाले व्यक्तियों की भी सै पलिंग करावे। उन्होंने निर्देश दिए कि आज आए 11 कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों में से बहरोड़ के दो व्यक्तियों का ईलाज सीएचसी बहरोड़ में करावे तथा शेष जो असिक्टोमेटिक पॉजिटिव है को होम क्वारेंटाइन कर उपचार करें। उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश दिये कि बाहरी राज्यों से माल वाहक वाहन लेकर जिले में आने वाले ड्राइवरों की सैम्पलिंग करावे।

उन्होंने निर्देश दिये कि विभिन्न माध्यमों से बाहरी राज्यों से जिले में आने वाले व्यक्तियोंं को होम वारेंटाइन करावे तथा उनकी रैण्डम सै पलिंग कराना सुनिश्चित करावे। उन्होंने जिला रसद अधिकारी को निर्देश दिये कि नॉन एनएफएसए सर्वे की समय सीमा राज्य सरकार द्वारा बढ़ाई गई है अत: सुनिश्चित कराए कि सर्वे रिपोर्ट गुणवाापूर्ण आए।

यह भी पढ़ें-अलवर: 500 बसों से यूपी भेजे जाएंगे श्रमिक: जुबेर खान: VIDEO

उन्होंने अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय कोनिर्देश दिए कि जिले में रेल यातायात की प्रभावी मॉनिटरिंग करे। जिले के ऐसे रेलवे स्टेशनों जहां यात्राी ट्रेनों का ठहराव है उस क्षेत्र के उपखण्ड अधिकारी, बीसीएमओ व स्टेशन अधीक्षक में आपसी समन्वय स्थापित कराकर ट्रेन द्वारा आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग करावे। इन यात्रियों से फॉर्म सं या-4 में समस्त सूचना भराकर जानकारी एकत्रित करावे। चिकित्सा विभाग द्वारा बाहरी राज्यों से आने वाले व्य ितयों को 14 दिन के लिए होम वारेंटाइन करावे तथा उनकी रैण्डम सै पलिंग भी कराएं।

Advertisement