कोरोना ने चौपट किया पर्यटन उद्योग, आमेर महल 31 मार्च तक के लिए बंद

aamer mehal
aamer mehal

पूरी दुनिया में कहर बरसा रहे कोरोना वायरस का असर टूरिज्म इंडस्ट्री पर भी साफ साफ दिख रहा है। पर्यटन क्षेत्र को भी कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है।

पर्यटन के रूप से पूरी दुनिया में विख्यात राजस्थान और उसकी राजधानी जयपुर में भी अब पर्यटकों कोरोना के डर से नदारद हैं।

सरकार भी कोरोना को लेकर बड़े कदम उठा रही है। अब राजस्थान सरकार ने पर्यटन स्थलों को बंद रखने का फैसला लिया है। यह फैसला सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को कम करने ओर उससे सुरक्षित रहने के लिए लिया है।

इसके चलते कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए 31 मार्च 2020 तक आमेर महल -पर्यटकों के लिए पूर्णतया बन्द रखने का फैसला लिया है।

आमेर महल -पर्यटकों के लिए पूर्णतया बन्द रखने का फैसला लिया है

यह जानकारी राजकीय संग्रहालय व महल आमेर के अधीक्षक ने दी। गौरतलब है कोरोना के कारण पूरी दुनिया में अर्थव्यस्था चौपट हो गई है।

कोरोना के डर से विदेशी यात्रा करने से लोग बच रहे हैं। इस कारण पर्यटक स्थल सूने दिखाई दे रहे हैं।