अमेरिका: कैलिफोर्निया और एरिजोना के जंगलों में आग, 14 हजार एकड़ जंगल खाक

Forest Fire
Forest Fire

एजेंसी, वाशिंगटन

अमेरिका में एक ओर कोरोना का कहर जारी है तो दूसरी ओर जंगलों में लग रही परेशानी का सबब बन रही है। अमेरिका के कैलिफोर्निया और एरिजोना के जंगलों में आग फैल गई है। कैलिफोर्निया के कैंप पेंडलटन मेें पिछले 24 घंटों में करीब आठ हजार एकड़ जंगल खाक हो चुके हैं। वहीं लॉस एंजेलिस के अलग-अलग इलाकों में आग की चपेट में आकर 1200 एकड़ के जंगल जल चुके हैं। इसके अलावा वेंचुरा काउंटी में आग से 200 एकड़ तक का जंगल तबाह हो गया।

जबकि लेक पिरु इलाके से 2,100 लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है। अमेरिका के इन दो राज्यों में लगी आग को बुझाने के लिए 125 से ज्यादा दमकलकर्मी जुटे हुए हैं। उधर एरिजोना के टस्कन में भी आग का फैलाव जारी है, यहां करीब पांच हजार एकड़ जंगल आग की चपेट में आकर झुलस चुके हैं। हालांकि प्रशासन की ओर से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है। बता दें कि पिछले साल अक्तूबर में कैलिफोर्निया में लगी आग के कारण एक लाख लोगों को अपना घर छोडऩा पड़ा था, इस आग में 25,000 से ज्यादा घर आग की चपेट में आकर राख हो गए थे।

अमेरिका के दो राज्यों में लगी आग को बुझाने के लिए 125 से ज्यादा दमकलकर्मी जुटे

डोनाल्ड ट्रंप ने अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय के अधिकारियों पर लगाया प्रतिबंध
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) के उन कर्मचारियों के खिलाफ अमेरिकी आर्थिक और पर्यटन संबंधी प्रतिबंध लगा दिए हैं जो आईसीससी के ये पता लगाने में मदद कर रहे हैं कि अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान में युद्ध जैसी स्थिति बना दी है ट्रंप के अधिकारियों ने एलान करते हुए कहा कि हैग आधारित न्यायालय अमेरिका की प्रभुता को तोडऩे की कोशिश कर रहा है, यही नहीं अमेरिका ने रूस पर मॉस्को के खात्मे पर गुमराह करने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें-अमेरिका के कई शहरों में फैली हिंसा, ट्रंप ने छुपकर बचाई जान, देखिए एक्सक्लूसिव फोटो और वीडियो

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि अगर हमारे लोगों को धमकाया जाएगा तो हम चुप नहीं रहेंगे। इधर आईसीसी ने एक बयान में कहा है कि वॉशिंगटन के इस कदम से कोर्ट की न्यायिक प्रक्रिया और कानून व्यवस्था में बिना मंजूरी के दखल देने जैसा है। कर्मचारियों पर लगाए गए प्रतिबंधों में उन लोगों की अमेरिकी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी जो आईसीसी की जांच में मदद कर रहे हैं। वहीं इन लोगों और इनके परिवार वालों को अमेरिका से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी