भाजपा विधायक दल की बैठक में अमित शाह और मोहन यादव पहुंचे

Amit Shah and Mohan Yadav attend
Amit Shah and Mohan Yadav

नए मुख्यमंत्री के नाम का करेंगे चयन

पंचकूला। पंचकूला के पंच कमल कार्यालय में भाजपा विधायक दल की अहम बैठक कुछ ही देर में शुरू होने वाली है। इस महत्वपूर्ण बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी विशेष रूप से पहुंचे हैं। बैठक में भाजपा विधायक दल के नेता का चुनाव किया जाएगा, जिससे हरियाणा में अगली सरकार के मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होगी।

बैठक में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब, राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया, और मोहनलाल बडौली सहित कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद हैं।

यह बैठक हरियाणा की राजनीति के लिए बेहद अहम मानी जा रही है, जिसमें भाजपा विधायक दल के नेता का चुनाव किया जाएगा। इसके बाद राज्य के नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होने की उम्मीद है। पार्टी के शीर्ष नेता इस महत्वपूर्ण फैसले में अपनी भूमिका निभाने के लिए पंचकूला में एकत्रित हुए हैं।

इसराना से विधायक कृष्ण पवार ने अपने क्षेत्र के मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मैं इसराना की जनता का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझे एक बार फिर से सेवा का अवसर दिया है।”