अमिताभ बच्चन ने अपने फैंस का आभार व्यक्त किया

पिछले 6 दिन से आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है अमिताभ

मुंबई। पिछले 6 दिन से नानावटी हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती अमिताभ बच्चन ने उनके लिए दुआ मांग रहे लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस संदर्भ में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स और ब्लॉग पर पोस्ट लिखी है। इसमें बिग बी ने यह भी बताया है कि आखिर क्यों वे धन्यवाद और आभार व्यक्त करने से ज्यादा कुछ नहीं कह पा रहे हैं।

अमिताभ ने लिखा है, मुझे आपका आशीर्वाद, प्यार और दुआएं मिल रहे हैं। एसएमएस से, व्हाट्सऐप पर, इंस्टाग्राम पर, ब्लॉग पर और सभी संभव सोशल मीडिया पर। मेरे आभार की कोई सीमा नहीं है। अस्पताल का प्रोटोकॉल पाबंदियों वाला है। ज्यादा कुछ नहीं कह सकता।

साढ़े सात घंटे में दो बार शेयर की भगवान विट्ठल की फोटो

गुरुवार को अमिताभ बच्चन ने दो बार भगवान वि_ल की फोटो साझा की। दोनों बार शेयर करने के बीच का अंतर करीब साढ़े सात घंटे रहा। पहली बार उन्होंने दोपहर 3:25 बजे यह फोटो शेयर करते हुए लिखा, ईश्वर के चरणों में समर्पित।

रात 10:55 बजे बिग बी ने वही फोटो दोबारा शेयर की और लिखा, त्वमेव माता च पिता त्वमेव त्वमेव बन्धुश्च सखा त्वमेव।त्वमेव विद्या द्रविणं त्वमेव त्वमेव सर्वं मम देव देव। (अनुवाद- हे प्रभु तुम ही मेरी माता हो, तुम ही पिता हो। तुम ही मेरे भाई और तुम ही मित्र हो। तुम ही मेरी विद्या हो और मेरा धन भी तुम ही हो। तुम सभी देवताओं के स्वामी हो।

मंगलवार के बाद से नहीं आई हेल्थ रिपोर्ट

हल्के लक्षण दिखने के बाद शनिवार (11 जुलाई) शाम 77 साल के अमिताभ और उनके 44 वर्षीय बेटे अभिषेक खुद कार चलाकर नानावटी हॉस्पिटल पहुंचे थे। दोनों ने अपने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी ट्विटर पर साझा की थी।

मंगलवार को आखिरी बार मीडिया में उनकी हेल्थ अपडेट सामने आई थी। मंगलवार को न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अस्पताल से जुड़े सूत्रों के हवाले से लिखा था कि बच्चन पिता-पुत्र की हालत में सुधार हो रहा है। लेकिनउन्हें कम से कम 7 दिन तक अस्पताल में ही रहना होगा।