
बच्चन की हालत स्थिर बताई जा रही है, डॉक्टर ने कहा- उन्हें खास ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं
मुंबई। कोरोना पॉजिटिव आए अमिताभ बच्चन तीन दिन से नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती हैं। वे आइसोलेशन वार्ड में हैं और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। फैन्स लगातार उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं और बिग बी भी उनका आभार मानते थक नहीं रहे। सोमवार रात अपने ब्लॉग में कविता के जरिए उन्होंने सभी फैन्स का शुक्रिया अदा किया और कहा कि वे उनकी भावनाओं और प्रार्थनाओं के आगे नतमस्तक हैं।
कोलकाता में महामृत्युंजय यज्ञ
कोलकाता में अमिताभ बच्चन के फैन्स उनके और उनके परिवार की सलामती के लिए लगातार महामृत्युंजय यज्ञ कर रहे हैं। फैन्स का कहना है कि यह यज्ञ तब तक जारी रहेगा, जब तक बच्चन और उनके फैमिली मेंबर्स कोरोनावायरस से पूरी तरह रिकवर नहीं हो जाते। अमिताभ बच्चन फैन्स एसोसिएशन के सदस्य संजय पटोदिया ने अपने एक बयान में यह जानकारी दी।
रविवार सुबह से शुरू हुआ यह यज्ञ पहले शहर के बॉन्डेल गेट इलाके में बच्चन को समर्पित मंदिर (जो कि संजय पटोदिया ने ही बनवाया है) में करने की योजना बनाई गई थी। लेकिन लगातार बारिश के बाद जलभराव के कारण उन्हें जगह बदलनी पड़ी। अब यह यज्ञ मंदिर के बगल में ही मौजूद संजय के फ्लैट में हो रहा है।