
जयपुर। भारतीय स्टेट बैंक जयपुर मंडल के मुख्य महाप्रबंधक अमिताभ चटर्जी ने बताया की बैंक के काफी कर्मचारी इस कोरोनावायरस से संक्रमित है और जिनका सीधा संबंध ग्राहकों से है और उनके परिवार से है। संपूर्ण भारत में कोरोनावायरस की दूसरी लहर भयंकर रूप से फैली हुई है, राजस्थान में भी इसका असर देखने को मिल रहा है इसी संदर्भ में भारतीय स्टेट बैंक जयपुर मंडल अपने सामाजिक और वित्तीय दायित्व निभाते हुए अपने ग्राहकों को कोरोनावायरस से बचाने के लिए उपाय कर रहा है।
इसी संदर्भ में चटर्जी ने ग्राहकों से अपील की है की वे बैंक के डिजिटल प्लेटफॉर्म ऑनलाइन बैंकिंग और योनो उत्पाद का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें बहुत ही ज्यादा आवश्यकता होने पर ही शाखाओं में जाएं जिससे कि कोरोना से संक्रमित होने का खतरा कम होगा और वे खुद को और अपने परिवार का को इस वायरस से संक्रमित होने से बचा सकते हैं।
चटर्जी ने अपने ग्राहकों का आभार व्यक्त करते हुए का कहां जो विश्वास उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक में दिखाया है उसके लिए भी धन्यवाद के पात्र है और भारतीय स्टेट बैंक सदैव ही अपने ग्राहकों की सेवा करने में प्रतिबद्ध है ।