
जयपुर। भाजपा प्रदेश महामंत्री और खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल ने एक दिन के प्रवास के दौरान क्षेत्र के कुशतला गांव के मंदिर में हनुमान चालीसा के पाठ किए और भारतीय सेना की सुरक्षा तथा उत्साहवर्धन के लिए प्रार्थना की। महामंत्री जितेंद्र गोठवाल ने हनुमान चालीसा पाठ के बाद कार्यकर्ताओं के साथ भारत माता के जयकारे लगाए और हमारी सेना के अदम्य साहस और अटूट मनोबल को नमन किया। गोठवाल ने प्रभु श्रीराम से भारतीय सेना के शौर्य, सुरक्षा और उत्साह के लिए अर्चना की।
भाजपा महामंत्री जितेंद्र गोठवाल ने बताया कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों के प्रशिक्षण केंद्रों को ध्वस्त करने का ऐतिहासिक कार्य किया है। आतंक के खिलाफ इस कार्रवाई को हर भारतीय के साथ विश्व के अनेकों राष्ट्राध्यक्षों ने समर्थन दिया है। ऐसे में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की अपील पर शुक्रवार से प्रदेश के सभी जिलों में जनप्रतिनिधियों द्वारा मंदिरों में हमारी सेना की सुरक्षा और उत्साह के लिए प्रार्थनाए की जा रही है। खंडार विधानसभा के कुशतला ग्राम के हनुमान मंदिर में कार्यकर्ताओं और आमजन के साथ हनुमान चालीसा के पाठ किए और ईश्वर से देश—प्रदेश की खुशहाली की भी कामना की।