
जामनगर: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी जामनगर में रविवार को धूमधाम से संपन्न हुई। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी जुलाई में होगी। तीन दिनों तक चले इस प्री-वेडिंग सेरेमनी की भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में चर्चा रही। वहीं, सेरेमनी में पूरा अंबानी परिवार शामिल हुआ।


तीनों दिनों की थीम रही अलग-अलग
पहले दिन के समारोह को ‘एन इवनिंग इन एवरलैंड’ का नाम दिया गया था, जहां मेहमानों से ‘कॉकटेल पोशाक’ पहनने की उम्मीद की गई थी। दूसरे दिन ‘ए वॉक ऑन द वाइल्डसाइड’ की मेजबानी की गई, जिसमें ‘जंगल फीवर’ का ड्रेस कोड था। तीसरे दिन के लिए दो कार्यक्रमों – ‘टस्कर ट्रेल्स’ और ‘हस्ताक्षर’ की योजना बनाई गई थी। पहला कार्यक्रम एक आउटडोर कार्यक्रम था, जहां मेहमानों ने जामनगर की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया और अंतिम कार्यक्रम के लिए वे ‘हेरिटेज भारतीय परिधान’ पहने दिखे।


बॉलीवुड हस्तियों का रहा जमावड़ा
प्री-वेडिंग इवेंट में फिल्म इंडस्ट्री के लगभग सभी ए-लिस्टर्स स्टार्स नजर आए। उद्योग जगत के लोगों ने भी इस सेरेमनी में भाग लिया। अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक, रजनीकांत, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान और सैफ अली खान, अनिल कपूर, जीतेंद्र, अक्षय कुमार, अजय देवगन, रानी मुखर्जी, शाहिद कपूर, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त भी शामिल हुए। इतना ही नहीं, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, बेबी राहा, नीतू कपूर, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, विधु विनोद चोपड़ा, करीना कपूर खान, अर्जुन कपूर, राम चरण, रितेश और जेनेलिया देशमुख और करिश्मा कपूर भी समारोह के लिए जामनगर आए थे। इसके अलावा बॉलीवुड की यंग ब्रिगेड में जान्हवी, खुशी कपूर, अनन्या पांडे, आर्यन, सुहाना खान, ओरी, सारा खान, इब्राहिम अली खान समेत कई अन्य भी शामिल हुए।