और नाजुक हुई राजू श्रीवास्तव की हालत

राजू श्रीवास्तव
राजू श्रीवास्तव

बे्रन ने काम करना किया बंद, डॉक्टर्स ने कहा- बस दुआओं का सहारा

पत्नी बोलीं- लड़ाई जीतकर सबको हंसाएंगे राजू

नई दिल्ली। सबको लोट-पोट कर देने वाले जाने माने हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव की हालत चिंताजनक होती जा रही है। अब चिकित्सकों ने भी जवाब दे दिया है। उन्होंने राजू के परिवार वालों को कह दिया है कि राजू का बे्रन काम नहीं कर रहा है, वे दुआएं करें। चमत्कार ही राजू की जान बचा सकता है। शुक्रवार को एम्स के डॉक्टर ने बताया कि राजू के दिमाग ने काम करना बंद कर दिया है। वे पूरी तरह ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। डॉक्टर पूरी कोशिश कर रहे हैं। उधर, परिवार के सभी लोग दिल्ली एम्स पहुंच चुके हैं।

इस बीच राजू की पत्नी शिखा ने बताया, उनके पति की हालत स्टेबल है। डॉक्टर अपना काम कर रहे हैं। हमें उन पर भरोसा है और राजूजी एक फाइटर हैं, वह जरूर इस बैटल को जीतेंगे। वह ये लड़ाई जीतेंगे और फिर एक बार आप सभी को एंटरटेन करेंगे। ये मेरा आप सभी से वादा है। शिखा ने अपील की है कि लोग उनके पति की सेहत के बारे में अफवाहें उड़ाना बंद करें।

राजू श्रीवास्तव
राजू श्रीवास्तव

राजू की हालत स्थिर

राजू के पीआरओ गर्वित नारंग ने बताया कि राजू की हालत स्थिर बनी हुई है। ब्रेन में संक्रमण पर डॉक्टर ने थोड़ा काबू पाया है। फिलहाल सभी ऑर्गन ठीक काम कर रहे हैं। ब्रेन अभी काम नहीं कर रहा है। बॉडी में मूवमेंट जरा भी नहीं है। कॉमेडियन राजू के दोस्त एहसान कुरैशी ने बताया, राजू पिछले 25-30 घंटे से बेहोश हैं। उनका दिमाग रिस्पॉन्स नहीं कर रहा है। बिगड़ती हालत के बाद डॉक्टर्स ने कहा है कि बस दुआओं का सहारा है। हम बस उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। वहीं, लेखक मनोज मुंतशिर ने कहा, राजू भाई, हिम्मत मत हारना। बस थोड़ा सा जोर और लगा दो।

राजू के बड़े भाई के मुताबिक उनका ब्लड प्रेशर भी नीचे आ गया है। डॉक्टर्स ने बीपी कंट्रोल करने के लिए दवाएं दीं, लेकिन उसका असर खत्म होते ही बीपी फिर डाउन हो गया। उनके भाई के मुताबिक राजू की तबीयत को देखते हुए पूरा परिवार हॉस्पिटल में ही मौजूद है।

शुरू हुआ दुआओं का सिलसिला

गुरुवार को जैसे ही उनकी हालत खराब होने की खबर फैली, वैसे ही उनके लिए पूरे देश में लोगों ने दुआ करना शुरू कर दिया। कानपुर में भी उनके प्रशंसकों, रिश्तेदारों ने पूजन-हवन शुरू कर दिया है। कॉमेडियन सुनील पाल ने रोते हुए वीडियो जारी किया। इसमें कहा, राजू के लिए प्रार्थना करिए। वह बहुत गंभीर हालत से गुजर रहे हैं। डॉक्टरों को भी समझ नहीं आ रहा है क्या करें। ब्रेन ने भी काम करना बंद कर दिया है। एक्टर और कॉमेडियन राजपाल यादव ने भी वीडियो जारी करके उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

यह भी पढ़ें : मंदिर खाली करने के आदेश से परेशान पुजारी ने खुद को आग लगाई