अनिल अंबानी की कंपनी फिर से बांड धारकों को ब्याज का पैसा देने में फैल हुई

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कैपिटल एक बार फिर से बांड धारकों को ब्याज का पैसा देने में फेल हो गई है। इससे पहले भी वह 12 बार पैसा देने में असफल रही है। यह पैसा उसे नॉन कनर्विटबल डिबेंचर्स (एनसीडी) में निवेश के एवज में 22 अप्रैल को देना था।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी लिस्टेड एनसीडी की कीमत 14,827 करोड़ रुपए है। रिलायंस कैपिटल ने इससे पहले अपनी प्रमुख संपत्तियों को बेचने के लिए लोगों से बोली मंगाई थी।

कंपनी अपनी संपत्तियों को नहीं बेच पा रही है, जिसकी वजह से वह पेमेंट करने में फेल हो रही है। शेयर बाजार को दी गई सूचना में कंपनी ने कहा कि संपत्तियों की बिक्री पर लगी रोक की वजह से वह उन्हें नहीं बेच पा रही है। इससे उसके पास जो भी संपत्तियां डायरेक्ट या इनडायरेक्ट है, उससे कोई पैसे नहीं आ पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें-आईसीआईसीआई बैंक को 4,403 करोड़ रूपए का नेट प्रॉफिट हुआ