
जयपुर। पुणे में आयोजित ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज रेसलिंग एवं कैरम टूर्नामेंट में राजस्थान के अनिल कुमार ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। कुमार ने 125 किलोग्राम वर्ग के सेमी फाइनल में हरियाणा और फाइनल में महाराष्ट्र के पहलवान को हरा कर प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया। अनिल कुमार वर्तमान में राजस्थान के अल्पसंख्यक मामलात विभाग के निदेशालय में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत है। वे पूर्व में 6 बार राजस्थान केसरी व 2 बार राष्ट्रीय पदक विजेता रहे हैं।