पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने पशुपालन एवं पशु कल्याण माह के अंतर्गत हिंगोनिया गोशाला में दीवारों पर नारे लेखन का किया शुभारंभ

Animal Husbandry Minister
Animal Husbandry Minister

पक्षियों के लिए चुग्गे और पानी के बांधे परिंडे

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को दी बधाई, उनके योगदान को किया नमन

जयपुर। पशुपालन, डेयरी एवं गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने पशुपालन एवं पशु कल्याण माह के अंतर्गत हिंगोनिया गोशाला में दीवारों पर पशु कल्याण से संबंधित नारों के लेखन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कुमावत ने इस अवसर पर गौ पूजन कर उन्हें चारा भी खिलाया और बाद में पौधारोपण भी किया। उन्होंने गौशाला परिसर में पक्षियों के पानी और चुग्गे के लिए परिंडे भी बांधे और परिसर में स्थित पॉलीक्लिनीक का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर उनके साथ विभाग के शासन सचिव डॉ समित शर्मा, पशुपालन निदेशक डॉ आनंद सेजरा, गोपालन निदेशक प्रह्लाद सहाय नागा भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर मंत्री कुमावत ने कहा कि पशुपालन हमारी ग्रामीण आर्थिक व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण अंग है और पशु उसके आधारा स्तंभ। जिस तरह मकान के निर्माण में नींव की भूमिका होती है उसी तरह ग्रामीण समाज में पशुधन की। हमारी अर्थव्यवस्था में जीडीपी का एक बड़ा हिस्सा पशुपालन विभाग से आता है। ऐसे में पशुओं को सुरक्षित और संरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस वर्ष केंद्र सरकार ने पशु कल्याण पखवाड़े को माह के रूप में मनाने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि इस पशु कल्याण माह के अंतर्गत विभाग की ओर से पशुओं के कल्याण और उनके प्रबंधन के लिए गोष्ठियों, रैलियों, चेतना शिविरों, विभिन्न माध्यमों पर वार्ताओं का प्रसारण आदि गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है जिससे आम जन में इनके प्रति जागरूकता का संचार हो।

कुमावत ने बताया कि दीवारों पर अंकित नारे काफी समय तक लोगों के बीच में रहते हैं जिससे आम जन में जीव कल्याण और पशुओं के अधिकारों के बारे में जागरूकता आती है और लोग कल्याणकारी गतिविधियों के लिए प्रेरित होते हैं। इसीलिए पशु कल्याण माह के तहत नारे लेखन का यह अभियान शुरू किया गया है। प्रदेश के सभी जिलों में यह अभियान आज से शुरू किया जाएगा।

इस अवसर पर पशुपालन मंत्री ने पशुपालन विभाग और राज्य जीव जन्तु कल्याण बोर्ड की ओर से प्रकाशित पशुओं की पांच स्वतंत्रताएं नामक पोस्टर का विमोचन करते हुए कहा कि जिस तरह एक इंसान को भूख, प्यास, पीड़ा, बीमारी, डर, तनाव आदि से मुक्त वातावरण का अधिकार है वही अधिकार हमें पशुओं को भी देकर उनके लिए एक सुरक्षित जीवन तैयार करने में अपना सहयोग देना चाहिए।

कुमावत ने आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश और देश की सभी महिलाओं को बधाई देते हुए समाज और देश के विकास में उनके योगदान को नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने हिंगोनिया गोशाला में काम करने वाली महिला कार्मिकों को उपहार भी वितरित किए।

इस अवसर पर विभाग के शासन सचिव डॉ समित शर्मा ने कहा कि प्रतिवर्ष मनाए जाने वाले पशु कल्याण पखवाड़े को इस वर्ष भारत सरकार ने पशुपालन एवं पशु कल्याण जागरूकता माह के रूप में मनाने का निर्णय लिया है जो 13 मार्च तक चलेगा। जागरूकता माह की इस पहल का उद्देश्य देश भर में पशुपालन के आधुनिक तरीकों के बारे में पशुपालकांे की जानकारी बढ़ाना और पशु कल्याण के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना है।

उन्होंने कहा कि हर वर्ष हम पशु कल्याण पखवाड़ा मनाते हैं और इस दौरान पशुओं के कल्याण और उनके संरक्षण तथा समाज में इसके प्रति जागरूकता फैलाने के लिए कई तरह के आयोजन करते हैं। उन्होंने कहा कि आमजन तथा राजकीय विभागों का यह दायित्व है कि पशुओं एवं पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था हेतु आम नागरिक, स्वयंसेवी संस्थाओं, पशु- पक्षी प्रेमियों तथा अन्य स्टेक होल्डर्स को इसके लिए प्रेरित किया जाए। डॉ शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सभी महिलाओं को बधाई दी।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में पशुपालन और गोपालन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisement