
टेलीविजन जगत के जाने -माने अभिनेता अनिरुद्ध दवे कोरोना संक्रमित हो गए हैं और उनकी हालत काफी ख़राब है। दरअसल हाल ही में अनिरुद्ध दवे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद अभिनेता ने घर पर ही खुद को आइसोलेट कर लिया था, लेकिन अनिरुद्ध दवे की हालत में कोई सुधार नहीं था। उनकी तबियत लगातार बिगड़ रही थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।
अभिनेता की हालत अभी भी काफी गंभीर है और वह आईसीयू में हैं। टेलीविजन अभिनेत्री व अनिरुद्ध दवे की पत्नी शुभी आहूजा ने सोशल मीडिया पर इस खबर की पुष्टि है। इसके साथ ही शुभी ने फैंस से अनिरुद्ध के लिए प्रार्थना करने की भी अपील की है। अनिरुद्ध दवे वो रहने वाली महलों की, ये है आशिकी, बंधन, सूर्यपुत्र कर्ण, पटियाला बेब्स, लॉकडाउन की लव स्टोरी, शक्ति, अस्तित्व एहसास जैसे प्रमुख टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं ।