रंगारंग शाम में जेजेएस-इंडियन ज्वैलर डिजाइन अवॉर्ड्स-2024 की पुरस्कृत प्रविष्टियों की घोषणा

Announcement of award winning entries of JJS-Indian Jeweler Design Awards-2024 in a colorful evening
Announcement of award winning entries of JJS-Indian Jeweler Design Awards-2024 in a colorful evening

जयपुर से रानीवाला ज्वैलर्स एवं अडोर ज्वैलर्स पुरस्कृत

जयपुर। देश में रत्नाभूषण क्षेत्र की प्रमुख पत्रिका ‘इण्डियन ज्वैलर्स‘ द्वारा अपनी तरह के एक अभिनव जेजेएस-इंडियन ज्वैलर डिजाइन अवॉर्ड्स-2024 का पुरस्कार वितरण प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री वाणी कपूर द्वारा जयपुर के ‘अटलांटिस बैंक्वेट, सीतापुरा , जयपुर में शुक्रवार शाम को एक रंगारंगी एवं चकाचौंध सांस्कृतिक संध्या में किया गया। इस प्रतियोगिता हेतु पूरे देश के आभूषण निर्माताओं, खुदरा विक्रेताओं एवं डिजाइनरों ने विभिन्न श्रेणियों तथा मूल्य वर्ग में अपनी प्रतिभागी डिजाइन समीक्षा एवं चयन के लिए प्रस्तुत कीं।

प्रतियोगियों से यह अपेक्षा की गई थी कि वे 113 उत्पाद श्रेणियों में अपने सर्वश्रेष्ठ डिजाइन प्रस्तुत करें। जिनमें से समीक्षा उपरान्त 1000 से अधिक प्रविष्टियां अन्तिम रूप से चयन हेतु निर्णायक मण्डल को प्रस्तुत की गईं। निर्णायक मण्डल ने इनमें से 25 प्रविष्टियां पुरस्कार हेतु चयनित कीं। उक्त प्रक्रिया ने ही इसे जौहरियों की पसंद का पुरस्कार बना दिया है।‘इण्डियन ज्वैलर्स‘ पत्रिका के प्रकाशक एवं सम्पादक आलोक काला ने इस अवसर पर कहा कि ‘‘इस वर्ष हम अपने प्रकाशन का 60वां वर्ष मना रहे हैं और यह और भी अच्छा रहा कि हम इस समारोह को जयपुर में ही आयोजित कर रहे हैं जहां से यह प्रकाशन प्रारम्भ हुआ था। हमने पूरे उद्योग के साथ आज समस्त भारत में से चयनित प्रतियोगियों एवं डिजाइनों को पुरस्कृत किया।‘‘

अवार्ड समिती के कन्वीनर अर्पित काला ने बताया कि जी. आर. टी. ज्वॅलर्स, चैन्नई – टेम्पल ज्वॅलरी के लिए, खुराना ज्वॅलरी हाऊस, अमृतसर – बेस्ट ब्राइडल डिजाइन, गोल्ड ज्वॅलरी में एमराल्ड ज्वॅल्स इण्डस्ट्री इंडिया लि., कोयम्बटूर, बेस्ट ब्रेसलेट डिजाइन में सावनसूखा ज्वॅलर्स प्रा. लि., कोलकाता, ए जे बी फाईन ज्वॅल्स, लखनऊ – बेस्ट नैक्लेस डिजाइन श्रेणी, हाऊस आॅफ स्पर्ष प्रा. लि., मुंबई – डायमण्ड ज्वॅलरी में व जयपुर से रॉयल राजिंग ज्वॅल्स बाई रानीवाला ज्वॅलर्स एवं अडोर ज्वॅल्स विजेता रहे।

अन्य विजेताओं में थे – संस्कृति ज्वॅल्स, मुंबई, लक्ष्मी ज्वॅलरी एक्सर्पोट प्रा. लि., अहमदाबाद, ईरास्वा फाईन ज्वॅलरी, मुंबई, राकां ज्वलर्स पीसी प्रा. लि., पूणे आदि। पुरस्कृत विजेताओं का विस्तृत एवं सारणीबद्ध विवरण नीचे दिया गया है।इस अवार्ड समारोह की सांस्कृतिक संध्या ने देश के आभूषण निर्माताओं तथा डिजाइनरों को अपनी प्रतिभा, रचनात्मकता एवं उत्पादों के प्रदर्शन हेतु एक अनूठा मंच प्रदान कर अद्भुत अवसर प्रदान किया जहां पहुंचना देश के किसी भी भाग से सुलभ था तथा जो मंच उन्हीं के लिए विशेष रूप से बनाया गया था।

इस जेजेएस-इंडियन ज्वैलर डिजाइन अवॉर्ड्स को ‘इंडियन ज्वॅलर’ पत्रिका ने प्रायोजित किया था जिसके अन्य सह-प्रायोजकों में जयपुर ज्वॅलरी शो, जी आई ए, बीवीसी समूह, सम्मिलित थे। एथेनिक वीयर पार्टनर – वसान्सी, बेस्ट ब्राइडल डिजाइन केटेगिरी पार्टनर – शिव नारायण, बेस्ट नैक्लेस डिजाइन केटेगिरी पार्टनर – गीता श्याम ज्वैलर्स, कलर्ड स्टोन ज्वॅलरी आॅफ द ईयर केटेगिरी पार्टनर – आर एम सी व प्रैट ज्वॅलरी ऑफ ईयर केटेगिरी पार्टनर – ताम्बी है।

मूल्यानुसार वर्गीकृत श्रेणियां और विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं- एसेसरी ज्वॅलरी ऑफ द ईयर- संस्कृति ज्वॅल्स, मुंबई; बेस्ट ब्रेसलेट डिजाइन- सावनसूखा ज्वॅलर्स प्रा. लि., कोलकाता और ईरास्वा फाईन ज्वॅलरी, मुंबई; बेस्ट ब्राइडल डिजाइन- खुराना ज्वॅलरी हाऊस, अमृतसर और पी एम जे ज्वॅल्स, हैदराबाद; बेस्ट ईयरिंग डिजाइन- ईरास्वा फाईन ज्वॅलरी, मुंबई और राकां ज्वलर्स पीसी प्रा. लि., पूणे; बेस्ट नैक्लेस डिजाइन – एजेबी फाईन ज्वॅल्स, लखनऊ और स्पार्कल डायमण्ड्स, चंढ़ीगढ़; बेस्ट रिंग डिजाइन – मेहता एम्पोरियम ज्वॅलर्स, मुंबई और एन एस ज्वॅलर्स, सिलिगुढ़ी; टेम्पल ज्वॅलरी ऑफ द ईयर- जी. आर. टी. ज्वॅलर्स, चैन्नई और अबरान टाईमलेस ज्वॅलरी प्रा. लि., बैंगलूरू; कलरड स्टोन ज्वॅलरी आॅफ द ईयर- संस्कृति ज्वॅल्स, मुंबई; कुटुर ज्वॅलरी ऑफ द ईयर- नीलकंठ गोल्ड एण्ड डायमण्ड्स, बैंगलूरू और एम जे आर ज्वॅल्स, राजकोट; प्रैट ज्वॅलरी ऑफ ईयर- राकां ज्वलर्स पीसी प्रा. लि., पूणे और सी. कृष्णा चैटी ग्रुप ऑफ ज्वॅलर्स, कोयम्बटूर; डायमण्ड ज्वॅलरी ऑफ द ईयर- हाऊस ऑफ स्पर्श प्रा. लि., मुंबई; गोल्ड ज्वॅलरी ऑफ द ईयर- एमराल्ड ज्वॅल्स इण्डस्ट्री इंडिया लि., कोयम्बटूर; पोलकी जड़ाउ ज्वॅलरी ऑफ द ईयर- लक्ष्मी ज्वॅलरी एक्सर्पोट, अहमदाबाद और राॅयल राजिंग ज्वॅल्स बाई रानीवाला ज्वॅलर्स, जयपुर; सिल्वर ज्वॅलरी ऑफ द ईयर- अडोर ज्वॅल्स, जयपुर; अल्टरनेटिव ज्वॅलरी ऑफ द ईयर- एनशाईन, सूरत और जीआईए इमरजिंग डिजाइनर ऑफ द ईयर- बसावेश कामत -आईआईजी, बैंगलूरू ।

‘इण्डियन ज्वॅलर’ पत्रिका का परिचय:
इण्टरनेशनल जर्नल हाउस (आई जे एच) एवं जॅम एण्ड ज्वॅलरी इन्फार्मेशन सेंटर (जीजेआईसी) से निर्मित ‘जर्नल हाउस’ एक गैर-सरकारी प्रतिष्ठान है जो रत्नाभूषण उद्योग एवं व्यापार की चहुंमुखी प्रगति एवं उन्नयन के लिए पूर्णरूपेण समर्पित एवं प्रतिबद्ध है। विगत 60 वर्षों से यह समूह निरंतर भारत सहित समस्त विश्व के रत्नाभूषण क्षेत्र के समग्र विकास एवं उन्नति हेतु महत्वपूर्ण योगदान कर रहा है। अगस्त 2010 में ‘जर्नल हाउस’ प्रकाशन समूह ने विशेष रूप से भारत के आभूषण उद्योग को लक्षित कर एक नई पत्रिका ‘इण्डियन ज्वॅलर’ (आई जे) शीर्षक से प्रकाशित करना प्रारम्भ किया।

डिजाइनर्स, आभूषण निर्माताओं, खुदरा विक्रेताओं और आभूषण व्यवसाय के संदर्भ में बाजार से सम्बन्धित जानकारियों एवं ज्ञान का समग्र प्रस्तुतिकरण इस पत्रिका के प्रकाशन का मुख्य ध्येय रहा है। उक्त पत्रिका के प्रकाशन का सफल एक वर्ष पूर्ण होने पर देश के समस्त आभूषण निर्माताओं, खुदरा विक्रेताओं तथा डिजाइनरों को एक साझा उपयुक्त मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वर्ष 2011 में ‘इंडियन ज्वैलर डिजाइन अवॉर्ड्स नाम से अपने आप में अनूठी प्रतियोगिता का प्रारम्भ कर आईजे पत्रिका ने एक सार्थक पहल की जिसे भारत के आभूषण क्षेत्र ने हाथों हाथ लिया।