पबाना स्कूल में अगले सत्र में विज्ञान संकाय खोलने व मीलनगर में उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन की घोषणा

प्रशासन गांवों के संग शिविर में विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने की घोषणाएं, लोगों को पट्टे बांटे

झुंझुनूं। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत गुरुवार को पबाना के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिविर लगाया गया। गांव के मुख्य चौक से शिविर स्थल तक विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ट्रेक्टर चलाकर पहुंचे। विधायक ने स्कूल में 4 कक्षा कक्षों व कंप्यूटर लैब का उद्घाटन किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि 1 करोड़ की लागत से मुकुंदगढ़ मंडी से नाहरसिंघानी तक सीसी सड़क बनाई जाएगी।

पबाना खेल मैदान में विधायक कोष से 5 लाख रुपए मंजूर कराएंगे। अगले सत्र से पबाना स्कूल में विज्ञान संकाय खोलने और मीलनगर में 38 लाख रुपए की लागत से राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र भवन बनाने की घोषणा की। देवेंद्र मील, रविंद्र मील ने मीलनगर उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए जमीन दान करने की घोषणा की।

विधायक ने पबाना स्कूल में विधायक कोष से 20 लाख रुपए की लागत से 2 कक्षा कक्ष बनाने व पबाना स्कूल से डूंडलोद तक 2 किमी. लंबी डामर सड़क बनवाने, पंचायत में 5 हाई मास्ट लाइट लगाई लगवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना में विशेष कैंप लगाकर पात्र परिवारों को जोड़ा जाएगा। विधायक डॉ. शर्मा ने बेटी बचाओ अभियान 4 नवप्रसूताओं शॉल व प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मान किया। सरपंच विजेंद्रसिंह डोटासरा ने विधायक का स्वागत किया।

विधायक ने 6 भूखंड पट्टे वितरित किये। इस मौके पर एसडीएम सुमन सोनल, पंसस कमलकिशोर महला, पालिकाध्यक्ष मनीष चौधरी, विद्याधर गुरावा नाहरसिंघानी, तहसीलदार महेंद्र मूंड, डिस्कॉम एक्सईएन हरिराम कालेर, पीएचईडी एईएन राकेश ओला, सीबीईओ अशोक शर्मा, बीसीएमओ डॉ. गोपीचंद जाखड़, रिटायर्ड एएसपी मामराजसिंह मुहाल, संदीप चाहर, दिलीप मीणा, प्रमोद पचलंगिया, बुधराम चाहर, फूलचंद मील, सांवरमल चाहर, इंजी. जोरमल, मकबूल अली, गिरधारीलाल बड़बरिया, भागचंद नायक, मूलचंद कुमावत, मोहरसिंह मुहाल, शार्दुलसिंह शेखावत, हरलालसिंह मुहाल, सुभाष सैन, समुंद्र खां, मुरारीलाल शर्मा मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-बालश्रम रोकने के लिए जन जागरूकता होना जरूरी है : सहारण