
सैफ अली खान, जैकलीन फर्नांडिस, अर्जुन कपूर और यामी गौतम स्टारर भूत पुलिस की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी गई है। मेकर्स और फिल्म के स्टार्स ने शुक्रवार को भूत पुलिस का एक नया पोस्टर शेयर कर रिलीज डेट की घोषणा की है।
इस हॉरर कॉमेडी फिल्म के नए पोस्टर में सैफ, जैकलीन, अर्जुन और यामी सभी अतरंगी अवतार में नजर आ रहे हैं। मेकर्स ने सभी स्टार्स के इस फस्र्ट लुक पोस्टर के साथ यह भी बताया है कि फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि ओटीटी फ्लेटफॉर्म पर ही रिलीज किया जा रहा है।
फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए यामी गौतम ने लिखा, अब बारी है भूतों के डरने की। भूत पुलिस डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 17 सितंबर को रिलीज हो रही है।

पवन कृपलानी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सैफ के किरदार का नाम विभूति, अर्जुन कपूर का नाम चिरौंजी, यामी गौतम का माया, जबकि जैकलीन फर्नांडिस के किरदार का नाम कनिका होगा। फिल्म को रमेश तौरानी, अक्षय पुरी और जया तौरानी ने प्रोड्यूस किया है।
यह भी पढ़ें- आंसू भरी आंखों से शगुफ्ता अली ने बयां लिया संघर्ष के दिनों का दर्द: VIDEO