अंतर सिंह ने कलेक्टर का पदभार संभाला

जयपुर। जयपुर में आईएएस अंतर सिंह नेहरा ने सोमवार को कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया। सोमवार को पदभार ग्रहण करने से पहले अंतर सिंह नेहरा और जोगाराम एक साथ दिखे। इस दौरान अंतर सिंह नेहरा ने कहा कि मुझे करीब 30 साल का अनुभव है, जिसका लाभ मिलेगा। पूर्ण पार्दर्शिता और संवेदनशीलता से काम करने की कोशिश करूंगा।

Antar Singh Nehra appointed as District Collector, Jaipur

कोविड को लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट की जो भी गाइडलाइन है उनका पूर्व रूप से पालना करना हमारा कर्तव्य है। लोगों में भी जागरूकता काफी हो गई है। लोगों से अपील करना चाहुंगा की राज्य में जो जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उस जागरूकता अभियान के अनुसार 2 गज की दूरी रखें। मास्क लगाएं। सैनिटाइज करते रहें। पब्लिक बाहर थूके नहीं। इनकी पालना से ही बहुत बड़ा सहयोग मिलता है। जयपुर बहुत बड़ा जिला है। यहां जनसंख्या का धनत्व ज्यादा है। सभी की देखभाल का प्रयास करेंगे।

गौरतलब है कि 1964 में जन्मे नेहरा बांसवाड़ा के कलेक्टर भी रह चुके हैं। वे संयुक्त सचिव भी रह चुके हैं। कई जगह एसडीएम व एडीएम के पद पर सेवा दे चुके हैं।

यह भी पढ़ें- व्यक्तित्व बनाने में गुरू का बहुत बड़ा हाथ: भण्डारी