श्रमिकों के भविष्य को संवारेगी ‘अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना

राष्ट्र
राष्ट्र

गांधीनगर। राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले श्रमिक बंधुओं की सामाजिक सुरक्षा देश के नीति निर्माताओं के लिए हमेशा ही चिंता का विषय रही है। अपने पसीने से नए भारत की बुलंद इमारत खड़ी करने वाले श्रमिकों को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और श्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व वाली गुजरात सरकार ने एक बड़ी सौगात दी है। सरकार ने श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने वाली ‘अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा’ दुर्घटना बीमा योजना को लॉन्च कर देश भर के श्रमिकों के उत्थान की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है।

शनिवार को गुजरात के खेड़ा जिले के नडीयाद में डाक विभाग, इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक और श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के सहयोग से ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों के लिए ‘अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा’ दुर्घटना बीमा योजना का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया। केंद्रीय संचार राज्य मंत्री श्री देवुसिंह चौहान और मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने इस योजना को लॉन्च किया। इसके साथ ही गुजरात श्रमयोगियों के लाभ के लिए इस अनूठी योजना को प्रायोगिक आधार पर शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने इस अवसर पर कहा कि अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना का उद्देश्य हमारे श्रमयोगियों के कल्याण और सुरक्षा को प्राथमिकता देना है, ताकि उन्हें दुर्घटना की स्थिति में वित्तीय सुरक्षा मिल सके। हमारा मकसद देश के विकास में श्रमिकों के योगदान एवं समर्पण को याद रखकर उन्हें सुरक्षा कवच प्रदान करना है।केंद्रीय संचार राज्य मंत्री श्री देवुसिंह चौहान ने श्रमयोगियों के परिश्रम और समर्पण की सराहना करते हुए इस योजना को सुरक्षित समाज के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि आगामी समय में भारत के 28 करोड़ श्रमिकों का डेटा लेकर उन्हें अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। इस योजना को आम लोगों के लिए भी जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री को विश्वास दिलाया कि खेड़ा जिले में 60 दिनों के भीतर 1 लाख गरीब परिवारों को अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना का लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें शाहरुख खान की ‘जवान’ के ट्रेलर को U/A सर्टिफिकेट मिला, फैंस का अनुमान दो दिनों में दिखाई जाएगी फिल्म की झलक