
दौसा। राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तीसरे दिन गुरुवार को जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय अन्त्योदय कल्याण समारोह आयोजित हुआ। इस मौके पर स्वामित्व योजना के तहत 500 लोगों को पट्टे वितरित किए गए और निर्माण श्रमिकों के बच्चों को 2.67 करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की गई। दिव्यांगजन भी लाभान्वित हुए, जिन्हें ट्राइसाइकिल, हियरिंग एड मशीन, बैशाखी एवं व्हीलचेयर उपलब्ध कराई गईं।
जिला स्तरीय समारोह में 150 लाभार्थियों को स्वामित्व कार्ड और पट्टे प्रदान किए गए, जबकि विभिन्न ग्राम पंचायतों में 350 और पट्टे वितरित हुए। कलेक्टर देवेन्द्र कुमार ने प्रह्लाद, मुकेश कुमार, सुरज्ञान, राधेश्याम एवं अशोक कुमार सैन को व्यक्तिगत रूप से स्वामित्व कार्ड सौंपे।
निर्माण श्रमिक शिक्षा एवं कौशल विकास योजना के तहत राजेंद्र कुमार सैनी को ₹18,000, जबकि उगंती देवी, आशा देवी, बृजमोहन सैनी एवं रमेश चंद सैनी को ₹15,000 के चेक वितरित किए गए। पूरे जिले में 2,694 निर्माण श्रमिकों के बच्चों के खातों में डीबीटी के माध्यम से 2.67 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने 28 दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल, 8 को हियरिंग एड मशीन और 10-10 दिव्यांगों को बैशाखी व व्हीलचेयर प्रदान कीं।
कलेक्टर देवेन्द्र कुमार ने बताया कि 28 मार्च को जिला परिषद सभागार में दोपहर 12 बजे से विकास एवं सुशासन उत्सव आयोजित किया जाएगा, जो भीलवाड़ा में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ा रहेगा।
कार्यक्रम में जिला परिषद के सीईओ नरेन्द्र कुमार मीणा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामराज मीणा, श्रम कल्याण अधिकारी राकेश कुमार मीणा और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। मंच संचालन रामवीर सिंह ने किया।