आएगा तो मादी बोलकर फंसे अनुपम खेर, टूट पड़े ट्रोलर्स

अनुपम खेर, anupam kher
अनुपम खेर, anupam kher

एक्टर अनुपम खेर अपने एक ट्वीट के चलते ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। सोशल मीडिया खेर जमकर ट्रोल हो रहे अनुपम ट्रेंड हो गए। देश में आय दिन बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों की बीच अनुपम खेर ने एक वरिष्ठ पत्रकार के ट्वीट, जिसमें उन्होंने देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर सरकार पर निशाना साधा था को रीट्वीट करते हुए लिखा-ये कुछ ज़्यादा ही हो गया।

आपके स्टैंडर्ड से भी। कोरोना एक विपदा है। पूरी दुनिया के लिए।हमने इस महामारी का सामना पहले कभी नहीं किया। सरकार की आलोचना ज़रूरी है। उनपे तोहमत लगाइए। पर इससे जूझना हम सबकी भी जिम्मेदारी है। वैसे घबराइए मत। आएगा तो मोदी ही!! जय हो!।

सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें खरी-खरी सुना रहे है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा-अनुपम जी किसी को फॉलो करना अच्छी बात है, लेकिन इस भीषण आपदा में महाकुंभ और बंगाल में हो रही रैलियों को आप कहाँ तक उचित ठहराते है! तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा-आपके घर वालों को आईसीयू, ऑक्सीजन वगैरह सब आसानी से मिल जायेगा, लेकिन आप अस्पताल के बाहर रोते हुए लोगों को एक बार देखिये या उन्हें देखिये जिन्होंने अपनों को खो दिया।