मोशन एजुकेशन के अनुराग डे ने जीता सिंगापुर इंटरनेशनल मैथ्स ओलंपियाड में ब्रॉन्ज मेडल

अनुराग डे
अनुराग डे

कोटा। मोशन एजुकेशन में जेईई की तैयारी कर रहे छात्र अनुराग डे ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का परचम लहराया है। अनुराग डे ने सिंगापुर इंटरनेशनल मैथ्स ओलंपियाड चैलेंज (एसआइएमओसी) में कांस्य पदक जीतकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। मोशन एजुकेशन के संस्थापक और सीईओ नितिन विजय ने बताया कि यह प्रतियोगिता गणित में दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित ओलंपियाड्स में से एक मानी जाती है, जिसमें दुनियाभर के प्रतिभाशाली छात्र भाग लेते हैं। इसमें तीन राउंड होते हैं – व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा, टीम प्रतियोगिता और ‘मैथ वॉरियर’ चैलेंज। यह ओलंपियाड छात्रों की गणितीय सोच, समस्या सुलझाने की क्षमता और विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण को परखने का एक बेहतरीन मंच है। अनुराग की सफलता इस बात का उदाहरण है कि अगर सही गाइडेंस और मेहनत हो, तो छात्र अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी शानदार प्रदर्शन कर सकता है। अनुराग की इस उपलब्धि पर मोशन परिवार को गर्व है

अनुराग डे
अनुराग डे