अनुराग कश्यप की डेब्यू फिल्म बैन के बाद सिनेमाघरों में रिलीज होगी

Anurag Kashyap's debut film will be released in theaters after the ban.
Anurag Kashyap's debut film will be released in theaters after the ban.

नई दिल्ली। अनुराग कश्यप को उनकी फिल्मों के विषय और उनके बेबाक स्वभाव के कारण बॉलीवुड के विवादित निर्देशक के रूप में देखा जाता है। उन्होंने हमें ‘ब्लैक फ्राइडे’, ‘नो स्मोकिंग’, ‘देव डी’, ‘गुलाल’, ‘मनमर्जियां’ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी कई बेहतरीन फिल्में दी हैं।

हालांकि, उनकी बतौर निर्देशक पहली फिल्म 22 साल पहले मुश्किलों में फंस गई थी और आज तक रिलीज नहीं हो पाई है। अब इसकी रिलीज डेट पर लगे बादल छंटते नजर आ रहे हैं। के के मेनन, आदित्य श्रीवास्तव, विजय मौर्य, जॉय फर्नांडिस और तेजस्विनी कोल्हापुरी अभिनीत यह फिल्म 2025 में रिलीज होगी।

पांच’ काफी हद तक 1976-77 में पुणे में जोशी-अभयंकर सीरियल मर्डर से प्रेरित है। उस दौरान फिल्म पर सेंसर बोर्ड की कैंची चली थी और सीबीएफसी ने फिल्म से कई सीन हटाने को कहा था। बोर्ड ने हिंसा के सीन और नशीली दवाओं के दुरुपयोग के चित्रण पर आपत्ति जताई थी। अनुराग ने बहुत मेहनत की लेकिन फिल्म की रिलीज को मंजूरी नहीं मिल पाई। सिनेमाघरों के अलावा फिल्म को डिजिटल रिलीज करने की भी इजाजत नहीं मिली।