
एप्पल सहित अन्य ब्रांडेड कंपनियों के उत्पाद रहेंगे उपलब्ध 7
एप्पल कंपनी के मोबाईल, टेबलेट, लेपटॉप, स्मार्ट वॉच सहित अनेक उत्पादों के लिए शहर के में इमेजिन नाम से अधिकृत शोरूम का शुभारंभ शुक्रवार को विधिपूर्वक हो गया है। शुभारंभ के अवसर पर चेयरमैन सोशल वेलफेयर बोर्ड अर्चना शर्मा, ज्योति खंडेलवाल, पूर्व मेयर, और श्री जय सिंह राठौड़, डायरेक्टर शाहपुरा बाघ होटेल्स उपस्थित थे। शहरवासियों के लिए यह खुशखबरी है कि अब एप्पल के उत्पादों को खरीदने के साथ उनकी रिपेयरिंग करने के लिए शहर मैं 4 इमेजिन शोरूम हैं। इस अवसर पर इमेजिन ग्रुप के सीईओ आशीष गुप्ता ने बताया कि अब हम इमेजिन के माध्यम से आगे बढ़ते हुए राज्य के हर शहर में अपना अधिकृत सेंटर स्थापित कर रहे हैं। सेल्स हेड कुनाल सेंगर ने बताया कि जयपुर मैं ऐपल प्रॉडक्ट्स के डिमांड को देखते हुए हमने चौथा अधिकृत शोरूम खोलने का फ़ैसला किया है। आने वाले समय में हम जल्द ही पूरे राजस्थान में ईमेजिन सेंटर शुरू करेंगे। श्री मनोज पालीवाल जीएम प्रोजेक्ट्स ने बताया की आने वाले समय मैं जयपुर सीकर सहित अन्य शहरों मैं और भी इमेजिन शोरूम खोले जाएँगे।

एरिया मैनेजर आकांक्ष पालीवाल ने बताया एप्पल के हर उत्पाद उपभोक्ता को आसानी से और रियायती दामों में उपलब्ध करवाएंगे। ग्रुप मार्केटिंग हेड डॉक्टर श्रवण कोकरू ने बताया की लॉन्चिंग ऑफर के तहत ग्राहक स्टोर पर 1 सितम्बर से 4 सितंबर तक सभी एप्पल उत्पादों पर 20 प्रतिशत की छूट और एक्सेसरीज पर 30 प्रतिषत की छूट का लाभ उठा सकते हैं! हमारे अधिकृत शोरूम में एप्पल के अतिरिक्त मार्शल, बॉस सहित अन्य बड़ी कंपनियों के उत्पाद स्पीकर, कवर, आईफोन आदि उपलब्ध होंगे। साथ ही हम स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए बेहतर योजना लेकर आए हैं। इसमें हम शोरूम में आने वाले हर विद्यार्थी और शिक्षक को परिचय पत्र दिखाने पर एडिशनल डिस्काउंट भी दे रहे हैं।

इसके अलावा ग्रुप के एमडी शौर्य सेठ ने बताया, ईमेजिन ने उपभोक्ता का पूरा ध्यान रखते हुए एक्सचेंज योजना भी शुरू की है। जिसमें ग्राहक किसी भी कंपनी का फोन, लेपटॉप आदि गेजेट्स लाकर बदले में हमारे उत्पाद खरीद सकता है। इतना ही नहीं हम इसमें भी एडिशनल बोनस देकर ग्राहकों को लाभान्वित करने का प्रयास करेंगे। इसके लिए हमारी कंपनी ने 24 माह की स्कीम जारी की है जिसमें आपको कोई भी उत्पाद खरीद करने पर किश्तों में बगैर किसी ब्याज के भुगतान कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें : सीएम करेंगे तूफानी दौरे, एक दिन में 3 जिलों करेंगे ताबड़तोड़ प्रचार