राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 15 जनवरी तक खुली रहेगी एप्लीकेशन विंडो

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा

नई दिल्ली। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) लेवल 1 एवं लेवल 2 एग्जाम में भाग लेने की सोच रहे ऐसे अभ्यर्थी जो अभी तक किसी कारणवश आवेदन नहीं कर सके हैं वे जल्द जल्द फॉर्म भर लें। अंतिम दिनों में वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ने से आवेदन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थी तुरंत ही ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट reet2024.co.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर लें। आपकी सहूलियत के लिए इस पेज पर फॉर्म भरने का लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है जिससे आप आसानी से फॉर्म भर सकते हैं।

आवेदन शुल्क

केवल सिंगल पेपर के लिए आवेदन करने पर उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 550 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा दोनों पेपर्स (पेपर 1 व 2) के लिए आवेदन करने पर आपको 750 रुपये का भुगतान करना होगा।

पेपर 1 एवं पेपर 2 के लिए निर्धारित योग्यता

रीट 2025 में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का सीनियर सेकेंडरी या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होने के साथ ही न्यूनतम 50% अंकों के साथ और 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन/ बीएलएड/ शिक्षा (विशेष शिक्षा) में डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए और लेवल 1 एग्जाम पास होना चाहिए। इसके अलावा लेवल 2 एग्जाम के लिए अभ्यर्थी ने बैचलर डिग्री के साथ बीएड/ मास्टर डिग्री के साथ बीएड/ 10+2 के साथ चार वर्षीय B.El.Ed / B.A.Ed / B.SC.Ed आदि पास किया हो। इन सबके साथ अभ्यर्थी ने लेवल 2 एग्जाम पास किया हो।

इन स्टेप्स से करें आवेदन

  • रीट 2025 आवेदन पत्र भरने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर जाना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर फिल एप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें।
  • अब मांगी मांगी गई डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करें।
  • इसके बाद अभ्यर्थी जेनरेट चालान के लिंक पर क्लिक करें और पेपर के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करें।
  • शुल्क भरने के बाद अभ्यर्थी “एप्लीकेशन फॉर्म प्रिंटआउट लिंक” पर क्लिक करके फॉर्म की एक कॉपी निकालकर भविष्य के सन्दर्भ के लिए सुरक्षित रख लें।