प्रतिष्ठित ‘द सवाई जयपुर अवॉर्ड्स 2025’ के लिए आवेदन आमंत्रित

द सवाई जयपुर अवॉर्ड्स 2025
द सवाई जयपुर अवॉर्ड्स 2025

जयपुर। सिटी पैलेस में हिज हाइनेस ब्रिगेडियर महाराजा सवाई भवानी सिंह, एमवीसी ऑफ जयपुर की जयंती के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष अक्टूबर माह में प्रतिष्ठित ‘द सवाई जयपुर अवॉर्ड्स’ पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाता है। महाराजा सवाई मान सिंह (एम.एस.एम.एस) द्वितीय म्यूजियम ट्रस्ट द्वारा यह पुरस्कार समाज सेवा, हेरिटेज संरक्षण, चिकित्सा, परम्परागत शिल्प, बहादुरी, पर्यटन आदि कई क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों और योगदान देने लिए 25 विभिन्न श्रेणियों में प्रदान किए जाते हैं। इस वर्ष भी एम.एस.एम.एस. द्वितीय म्यूजियम ट्रस्ट द्वारा इन विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार के लिए जनता और संस्थानों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इन क्षेत्रों से संबंधित योग्य व्यक्ति या संस्थाएं अपने आवेदन गूगल फॉर्म के माध्यम से कर सकते हैं, जिसका लिंक जयपुर सिटी पैलेस के इंस्टाग्राम अकाउंट (@jaipurcitypalace) पर उपलब्ध है। फिजिकल आवेदन फॉर्म म्यूजियम कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। यदि ऑनलाइन आवेदन में कोई कठिनाई हो तो, कृपया [email protected] पर लिख सकते हैं।

ये भी पढ़े ; राज्यवर्धन राठौड़ का झोटवाड़ा में एक आत्मीय दिन : कार्यकर्ताओं से संवाद, बच्चों संग मुस्कानें और वरिष्ठजनों से आशीर्वाद