कच्चा दूध चेहरे पर लगाएं फिर देखें चमत्कार, दमदमा उठेगा मुखड़ा

दूध को चेहरे पर लगाने के फायदे
दूध को चेहरे पर लगाने के फायदे

चेहरे को दमकाने के लिए बाजार में हजारों ब्रांड्स के प्रोडेक्ट मौजूद हैं। इसके लिए आपको मोटी रकम खर्चनी पड़ती है। लेकिन हम आज आपको ऐसा नुस्खा बताएंगे, जिससे चेहरे को दमकाया जा सकेगा, वह भी एकदम फ्री। एक समय था जब स्किन केयर के लिए लोग सिर्फ पार्लर पर ही भरोसा करते थे। पर, आज के समय में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस भी स्किन पर ग्लो पाने के लिए घरेलू नुस्खे अपनाती हैं। घरेलू नुस्खे अपनाने से अगर ज्यादा फायदा नहीं मिलता तो उसका कुछ नुकसान भी नहीं होता। ऐसे में अब इंटरनेट तमाम तरह के घरेलू नुस्खों से भरा हुआ है। लोग अपनी स्किन और जरूरत के हिसाब से स्किन केयर के लिए घरेलू नुस्खे अपनाती हैं।

दूध को चेहरे पर लगाने के फायदे
दूध को चेहरे पर लगाने के फायदे

आज हम भी आपको एक ऐसे ही घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं। इस नुस्खे को अपनाकर आपकी स्किन भी ग्लो करेगी। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं पड़ेगी। हम बात कर रहे हैं कच्चे दूध की, जिसके इस्तेमाल से आप अपनी स्किन को चमका सकती हैं। अगर गर्मियों के इस मौसम में आपको चमकदार और शाइनी स्किन चाहिए तो बस आपको अलग-अलग तरीकों से कच्चे दूध का इस्तेमाल करना है। आइए आपको इसका तरीका बताते हैं।

बना सकते हैं फेसमास्क

दूध को चेहरे पर लगाने के फायदे
दूध को चेहरे पर लगाने के फायदे

कच्चे दूध के इस्तेमाल से आप इसका फेसपैक तैयार कर सकते हैं। कच्चे दूध में विटामिन बी, कैल्शियम, अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड और शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। इसके चलते आप कच्चे दूध का फेसमास्क तैयार कर सकते हैं। मास्क बनाने के लिए आप कच्चे दूध में थोड़ी मुल्तानी मिट्टी को मिलाकर इसका मास्क तैयार कर लें। इसे बीस मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाएं और फिर मसाज के बाद धो दें।

इस तरह बनाए मॉइश्चराइजर

कच्चे दूध की मदद से मॉइश्चराइजर बनाने के लिए दो से तीन चम्मच दूध में ग्लिसरीन अच्छे से मिला लें। अब उसे चेहरे और होंठों पर लगाए। बीस मिनट बाद उसे ठंडे पानी से धो लें।

कच्चे दूध से बनाएं क्लींजर

आप चेहरे की गंदगी साफ करने के लिए कच्चे दूध का नेचुरल क्लींजर बना सकती हैं। इसलिए लिए सबसे पहले दो बड़े चम्मच दूध लें अब इसमें एक चुटकी हल्दी मिलाएं। कॉटन की मदद से इसे अपने चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद चेहरे को पानी से धो लें।

यह भी पढ़ें : ऋषि सुनक की कामयाबी की वजह है उनकी पत्नी