
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 218 एवं संगणक के 250 पदों पर सीधी भर्ती की स्वीकृति दी है।
गहलोत की इस मंजूरी से आर्थिक एवं सांख्यिकी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास सहित राज्य के विभिन्न विभागों में सांख्यिकी संवर्ग के लंबे समय से रिक्त पदों को भरा जा सकेगा।
इससे इन विभागों में विभिन्न विकास योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रभावी मॉनिटरिंग एवं मूल्यांकन संबंधी कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सकेंगे। साथ ही युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे।
यह भी पढ़ें-जनजाति क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के लिए 100 करोड़ रूपए की मंजूरी