
सावन का महीना महिलाओं को काफी पसंद होता है, क्योंकि इस पूरे महीने कई ऐसे त्योहार पड़ते हैं, जिसमें महिलाएं खूब सजती और संवरती हैं। इस साल ये खास महीना 11 जुलाई से शुरू होगा। सावन में हर तरफ हरियाली रहती है, इसी के चलते इस महीने महिलाएं भी हरे रंग के आउटफिट पहनना पसंद करती हैं। यदि आप भी सावन के महीने में हरे रंग की साड़ी पहनने का सोच रही हैं तो कुछ बातों का खास ध्यान रखें। यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे, जिनको फॉलो करने के बाद आप अपने साड़ी लुक्स को और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकती हैं। क्या आप हरे रंग की साड़ी पहनने के शौकीन हैं तो बेहतर लुक के लिए जान ये टिप्स
स्किन टोन के हिसाब से करें चयन

सावन के लिए हरे रंग की साड़ी खरीदनी है तो सबसे पहले अपने स्किन टोन के हिसाब से हरे रंग की साड़ी का चयन करें। जैसे की फेयर स्किन टोन के लिए बॉटल ग्रीन या फिर एमरॉल्ड हरा रंग खूब जचता है। वहीं पिस्ता और मिंट हरा रंग डार्क स्किन टोन पर खूब जचता है।
सही हो ब्लाउज
आज कल मैचिंग के हिसाब से ब्लाउज पहनने का ट्रेंड खत्म हो गया है। जी हां, अब हरे रंग की साड़ी के साथ अलग ब्लाउज पहना जाता है। गुलाबी, पर्पल या पीले रंग का ब्लाउज पहनकर लुक को स्टाइलिश बनाया जा सकता है। अगर साड़ी सिंपल है, तो ब्लाउज में वर्क या हैवी डिजाइन चुनें।
सही ज्वेलरी है जरूरी
हरा रंग अपने आप ही में काफी चटक होता है। ऐसे में इसके साथ ज्यादा हैवी ज्वेलरी कैरी करने का कोई मतलब नहीं बनता। इसके साथ गोल्ड या कुंदन ज्वेलरी बहुत रॉयल लगती है। अगर पारंपरिक की जगह मॉडर्न टच चाहिए तो सिल्वर ऑक्सिडाइज़्ड ज्वेलरी भी बढिय़ा विकल्प है।
बोल्ड मेकअप से रहें दूर
हरे रंग की साड़ी के साथ ज्यादा मेकअप करने से बचें। इसके लिए आंखों को थोड़ा बोल्ड रखें, लेकिन लिपस्टिक का शेड न्यूड या पीच रखें ताकि पूरा लुक ज़्यादा ओवर न लगे। इसके साथ-साथ ब्राउन या ब्रॉन्ज टोन मेकअप ग्रीन साड़ी के साथ अच्छा लगता है।
बनाएं ऐसा हेयर स्टाइल
बारिश का मौसम है, ऐसे में उमस काफी ज्यादा होती है। इसलिए चाहें तो अपने बालों में मेसी बन बनाएं। मेसी बन देखने में काफी क्यूट लिखता है। इसके साथ-साथ इस बन में गजरा लगाएं, ताकि आपका लुक पारंपरिक दिखे।
ड्रेपिंग स्टाइल बदल लें
अपने पारंपरिक साड़ी लुक को कुछ अलग तरह से कैरी करना चाहती हैं तो आप साड़ी को बेल्ट के साथ ड्रेप कर सकती हैं। अगर बेल्ट के साथ नहीं पहननी है तो फ्रंट पल्लू स्टाइल ट्राय कर सकती हैं। ये लुक भी देखने में कमाल का लगेगा।
यह भी पढ़ें : मराठी भाषा पर गर्व, जबरदस्ती करने वालों को बख्शेंगे नहीं