क्या आपको गणित, प्रोग्रामिंग में है रुचि, तब क्वांटम कंप्यूटिंग क्षेत्र में बना सकते हैं भविष्य

क्वांटम कंप्यूटिंग
क्वांटम कंप्यूटिंग

नई दिल्ली। क्वांटम कंप्यूटिंग आज के तकनीकी और प्रौद्योगिकी के दौर में उभरता हुआ क्षेत्र है। दरअसल हाल के वर्षों में वित्त, स्वास्थ्य सेवा और ऊर्जा जैसे विभिन्न उद्योगों में क्रांति लाने के कारण छात्रों का रुझान इस ओर तेजी से बढ़ रहा है। वहीं रोजगार के लिए भी यह क्षेत्र काफी अच्छा है। यदि आपकी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विशेष रुचि है, तो आप इस क्षेत्र में आसानी से अपना भविष्य बना सकते हैं। क्वांटम कंप्यूटिंग का क्षेत्र उन छात्रों के लिए है, जिनकी खासतौर पर गणित में रुचि और नई टेक्नोलॉजी के बारे में जानने में दिलचस्पी है। दरअसल, इस क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के साथ-साथ कंप्यूटेशनल भौतिकी की भी समझ होनी चाहिए।

क्या है क्वांटम कंप्यूटिंग?

क्वांटम कंप्यूटिंग एक ऐसी तकनीक है, जो क्लासिकल कंप्यूटिंग से कहीं अधिक तेज है। क्लासिकल कंप्यूटर बाइनरी बिट्स (0 और 1) पर आधारित होते हैं, जबकि क्वांटम कंप्यूटर क्यूबिट्स (क्वांटम बिट्स) का उपयोग करते हैं। यह सुपरपोजिशन और एंटैंगलमेंट जैसी क्वांटम फिजिक्स की अवधारणाओं पर काम करते हैं। क्वांटम कंप्यूटिंग बेहद जटिल समस्याओं को बहुत कम समय में हल कर सकती है। इसे मुख्य रूप से क्रिप्टोग्राफी, ड्रग डिस्कवरी और मशीन लर्निंग जैसे क्षेत्रों में उपयोग किया जा सकता है।

ऐसे करें शुरुआत

क्वांटम से संबंधित कोर्स में दाखिला लेने के लिए आपको कक्षा 12वीं विज्ञान और गणित से उत्तीर्ण करनी होगी। साथ ही आपको क्वांटम मैकेनिक्स, लीनियर अल्जेब्रा और स्टैटिस्टिक्स जैसे पाइथन, जूलिया और क्यूस्किट आदि का ज्ञान होना चाहिए। इसके अलावा इस क्षेत्र में आपको बुनियादी ज्ञान होना अनिवार्य है। कई प्रमुख संस्थान इस क्षेत्र में सर्टिफिकेट और डिग्री कोर्सेज की पेशकश करते हैं। आप डिग्री कोर्स के साथ-साथ ऑफलाइन या ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स में शामिल हो सकते हैं। आप आईआईटी, रुड़की से प्रैक्टिकल क्वांटम कंप्यूटिंग यूजिंग क्यूआईएसकेआईटी एंड आईबीएमक्यू, ऑनलाइन स्वयं प्लेटफॉर्म से क्वांटम एल्गोरिदम एंड क्यूआईएसकेआईटी और उडेमी प्लेटफॉर्म से थ्योरी टू सिमुलेशन एंड प्रोग्रामिंग जैसे सर्टिफिकेट कोर्सेज कर सकते हैं।

क्वांटम कंप्यूटिंग में भविष्य

भारत में क्वांटम कंप्यूटिंग के क्षेत्र में निजी और सरकारी दोनों ही क्षेत्रों में अवसरों की कमी नहीं है। आप शोधकर्ता, डाटा वैज्ञानिक, क्वांटम सॉफ्टवेयर डेवलपर या क्वांटम इंजीनियर के रूप में अपना भविष्य बना सकते हैं। इसके अलावा, क्वांटम एल्गोरिदम, क्वांटम क्रिप्टोग्राफी और क्वांटम मशीन लर्निंग जैसे क्षेत्र में भी कॅरिअर के अनेक अवसर मौजूद हैं।

संस्थान

  • आईआईआईटी, हैदराबाद
  • भारतीय विज्ञान संस्थान, बंगलूरू
  • आईआईटी, जोधपुर
  • आईआईएसईआर, मोहाली
  • आईआईटी दिल्ली