कहीं आप तो नहीं कर रहे ये भूल, आइसक्रीम खाने के बाद भूलकर भी न खाएं ये चीजें

आइसक्रीम
आइसक्रीम

गर्मियों में आइसक्रीम खाना भला किसे पसंद नहीं आता है। कई लोग तो इसके इस कदर दीवाने हैं कि वे कडक़ड़ाती ठंड में भी आइसक्रीम का मजा लेने से चूकते नहीं हैं। ऐसे में, इसे लेकर शौक में कोई परेशानी नहीं है, लेकिन हां, इसके सेवन के दौरान बरती जाने वाली लापरवाही आपकी सेहत पर भारी पड़ सकती है। दरअसल, आइसक्रीम खाने के बाद लोग कुछ ऐसी चीजों का सेवन कर लेते हैं, जो सेहत से जुड़ी कई समस्याओं का कारण बन जाता है। आइए जानें।

चाय-कॉफी

चाय-कॉफी
चाय-कॉफी

आइसक्रीम खाने के बाद चाय-कॉफी या अन्य कैफीनेटेड ड्रिंक्स पीने की तलब भी आपकी सेहत पर भारी पड़ सकती है। बता दें, कि इससे गले में दर्द, खराश और खांसी के अलावा पेट में दर्द की शिकायत भी हो सकती है। ऐसे में, पेट का तापमान एकदम से बदल जाता है, जो कि बेहतर पाचन के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है।

खट्टे फल

खट्टे फल
खट्टे फल

आइसक्रीम खाने के बाद अगर आप भी खट्टे फलों को खाने की गलती कर रहे हैं, तो सावधान हो जाने की जरूरत है। ऐसा करने से आपको गैस और अपच की परेशानी हो सकती है। खट्टे फलों में मौजूद एसिड पाचन को खराब करने का काम करते हैं।

ठंडा पानी

आइसक्रीम खाने के बाद पानी पीने का मन आपका भी करता ही होगा और आप बिना सोचे समझे इसे पीते भी जरूर होंगे। ऐसे में, बता दें कि यह गैस, एसिडिटी और पेट दर्द जैसी समस्याएं पैदा कर सकता है। साथ ही, पाचन को स्लो भी बनाता है।

स्पाइसी चीजें

आइसक्रीम के बाद आपका मन कुछ चटपटा या स्पाइसी खाने का करता है, तो इससे भी आपको बचने की जरूरत है, क्योंकि यह दस्त, अपच और पेट में जलन की समस्या पैदा कर सकता है। स्पाइसी फूड्स में कैप्साइसिन पाया जाता है, जो कि डेयरी प्रोडक्ट यानी दूध के साथ मिलकर रिएक्शन कर सकता है।

अल्कोहल न लें

आइस्क्रीम खाने के बाद शराब पीना भी सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। बता दें, कि इससे पाचन धीमा हो जाता है और आपको पेट में उथल-पुथल से जूझना पड़ सकता है। इसके अलवा यह उल्टी या दस्त की वजह भी बन सकता है।

यह भी पढ़ें : इंडी गठबंधन स्वार्थी एवं अवसरवादी: नरेन्द्र मोदी