सेना के जवानों को 89 ऐप इस्तेमाल करने पर 15 जुलाई से रोक

रक्षा मंत्रालय ने सेना के जवानों से कहा- इन ऐप्स से देश की सुरक्षा को खतरा

नई दिल्ली। भारतीय सेना के 13 लाख जवानों और अधिकारियों को अपने फोन से डेली हंट न्यूज ऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिकटॉक, जूम और पबजी सहित 89 ऐप 15 जुलाई तक हटाने को कहा गया है। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि इन ऐप के जरिए देश की संवेदनशील सूचनाएं लीक हो रही हैं।

देश की सुरक्षा के लिए इन ऐप्स को खतरा मानते हुए सेना ने कहा है कि जो भी इन आदेशों का पालन नहीं करेगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इन 89 ऐप में वे 59 चीनी ऐप भी शामिल हैं, जिन्हें हाल ही भारत सरकार ने प्रतिबंधित किया है।

जवानों को किया जा रहा ऑनलाइन टारगेट

रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हाल के दिनों में जवानों को ऑनलाइन टारगेट करने की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है। भारतीय सैन्यकर्मियों के सोशल मीडिया पर हनीट्रैप होने के बाद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को संवेदनशील सूचनाएं लीक होने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

सेना का दावा है कि ऐप के जरिए सूचनाएं जुटाकर पाकिस्तान और चीन जैसे पडोसी देश सीमा और नियंत्रण रेखा पर लगातार परेशानी पैदा कर रहे हैं। इससे पहले सेना ने पिछले साल नवंबर में अपने अधिकारियों व जवानों से आधिकारिक कामकाज में वॉट्सएप के इस्तेमाल से बचने की सलाह दी थी।

अधिकारियों से भी अकाउंट डिलीट करने को कहा

सेना ने संवेदनशील पदों पर तैनात अधिकारियों से अपने फेसबुक अकाउंट डिलीट करने के लिए भी कहा था। भारतीय सेना द्वारा अब प्रतिबंधित 89 ऐप की सूची में न्यूज डॉग, ट्रू कॉलर, क्लब फैक्टरी, यूसी ब्राउजर, कैम स्कैनर, ब्यूटी प्लस, वीचैट, हंगामा, स्नैपचैट, शेयरइट और टिंडर भी शामिल हैं।