अरविंद केजरीवाल ने लगाई जमानत बढ़ाने की याचिका

अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

पार्टी ने कहा: अरविंद केजरीवाल का वजन 7 किलो घटा, कीटोन लेवल हाई

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य खराब होने का हवाला देते हुए सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में अंतरिम जमानत सात दिन बढ़ाने की याचिका दायर की है। याचिका में उन्होंने मेडिकल कंडीशन का हवाला दिया है। केजरीवाल की 21 दिन की जमानत 1 जून को खत्म हो रही है।

आम आदमी पार्टी के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल का वजन 7 किलो कम हो गया है और उनका कीटोन लेवल हाई है, जो किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है।

डॉक्टर ने टेस्ट करवाने कहा, इसके लिए वक्त चाहिए: आप

आम आदमी पार्टी ने यह भी कहा कि डॉक्टरों ने अरविंद केजरीवाल को पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी और कंप्यूटेड टोमोग्राफी स्कैन और कुछ दूसरे मेडिकल टेस्ट कराने की सलाह दी थी, जिसके कारण केजरीवाल ने अपनी अंतरिम जमानत बढ़ाने की मांग की है। जेल में रहते हुए उनका शुगर लेवल भी लगातार चर्चा का विषय बना हुआ था। केजरीवाल और उनकी पार्टी ने यह दावा भी किया था कि उन्हें इंसुलिन नहीं दी जा रही है।

भाजपा ने बताया नौटंकी

उधर भाजपा ने केजरीवाल की याचिका को नौटंकी करार दिया है। सोमवार को मीडिया से बातचीत में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल द्वारा स्वास्थ्य खराब होने का हवाला देकर सात दिन की अंतरिम जमानत बढ़ाने की मांग महज नौटंकी है। पूरे चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल का स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक रहा है, लेकिन जब जेल जाने का वक्त आया है तो उनका स्वास्थ्य खराब होने लगा है।

अरविंद केजरीवाल चलाते हैं बहानों और झूठ की दुकान: सचदेवा

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सिर्फ बहानों और झूठ की दुकान चलाते हैं। इसलिए अब वह अपनी अंतरिम जमानत बढ़ाने के लिए नए बहाने बना रहे हैं। सचदेवा ने केजरीवाल से सवाल किया कि यदि उनको अपने स्वास्थ्य का इतना ही ध्यान था तो उन्होंने इंडी गठबंधन या आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार दिल्ली में क्यों किया। अभी फिलहाल पंजाब में 3 दिवसीय चुनाव प्रचार करने चले गए हैं।

संभव है केजरीवाल एक-दो दिन में मंच पर गिर जाएं

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले दो तीन दिन में अब संभव है केजरीवाल पंजाब में किसी मंच पर या रोड शो वाहन में बोलते बोलते गिर जाएं और हमें बताया जाए कि उनका शुगर लेवल बहुत गिर गया है या उनकी कीटोन बिगड़ गई है।

यह भी पढ़ें: मोदी के रहते आरक्षण कोई समाप्त नहीं कर सकता: अमित शाह