
टीम जयपुर ने टीम कृष्णा पोलो को हराकर जीता फाइनल
जयपुर। राजस्थान पोलो क्लब में रविवार को आशियाना नितारा राव राजा हनुत सिंह कप का फाइनल मैच खेला गया। मैच में टीम जयपुर ने टीम कृष्णा पोलो को 6-3 के स्कोर से पराजित कर कप अपने नाम कर लिया। इस अवसर पर आशियाना हाउसिंग लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, कमांडर संजीव रावत मुख्य अतिथि और आशियाना हाउसिंग लिमिटेड के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट, तुषार पडालकर विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मैच में मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर का खिताब मयूरध्वज सिंह तलाबगांव को मिला।
विजेता टीम की ओर से लांस वाटसन ने 4 गोल किए। राव हिम्मत सिंह बेदला और विक्रमादित्य सिंह बरकाना ने 1-1 गोल किया। टीम से जीशान अली मर्चेंट भी खेले। वहीं टीम कृष्णा पोलो से एलन शॉन माइकल ने 1 गोल किया। टीम कृष्णा पोलो को 2 गोल का हैंडीकैप एडवांटेज मिला। टीम में अश्विनी शर्मा, मयूरध्वज सिंह तलाबगांव और रणशेर सिंह भी शामिल थे।