आशीष कौल ने कंगना के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर की

एक्ट्रेस कंगना रनोट के खिलाफ कुछ महीनों पहले राइटर आशीष कौल ने कॉपी राइट के उल्लंघन का आरोप लगाया था। अब इस मामले में आशीष कौल ने कंगना के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में अवमानना याचिका दायर की है।

इस मामले में आशी कौल के एडवोकेट अदनान शेख और योगिता जोशी ने कहा, हमने जावेद अख्तर को एक पत्र दिया और उनके जवाब से पता चला कि पासपोर्ट आवेदन के दौरान कंगना ने जो फैक्ट्स बताए हैं, वह गलत हैं और यह एक गंभीर अपराध है। हम ये बात हाई कोर्ट में पेश करेंगे और अगर अदालत में यह धोखाधड़ी साबित हो जाती है, तो इसका रिजल्ट जरूर निकलेगा।

आशीष कौल ने कंगना रनोट के खिलाफ फिल्म मणिकर्णिका रिटन्र्स द लीजेंड ऑफ दिद्दा के लिए कॉपीराइट उल्लंघन का मामला दर्ज कराया था। राइटर ने अब स्पष्ट कर दिया है कि वह कॉपीराइट मामले में कंगना को किसी भी तरह की राहत दिए जाने का विरोध करेंगे। वहीं कंगना और उनके भाई अक्षत रनोट ने इस मामले में उनके खिलाफ प्राथमिकी रद्द करने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है।

यह भी पढ़ें- राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले में शर्लिन चोपड़ा का खुलासा, कहा-शिल्पा से रिश्ते में खुश नहीं था, मेरे घर आकर मुझसे की बदसलूकी