
जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार से दो अहम सवाल पूछे हैं। उन्होंने कहा कि हमले को लगभग एक महीना बीत चुका है, लेकिन अभी तक हमला करने वाले आतंकवादियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
गहलोत ने सवाल उठाया कि क्या सीजफायर की शर्तों में पाकिस्तान से आतंकवादियों को भारत को सौंपने की शर्त नहीं रखी गई थी? गहलोत ने सरकार से यह भी पूछा कि जब सरकार ने स्वीकार किया है कि पहलगाम में चूक के कारण आतंकी हमला हुआ, तो उस चूक के लिए जिम्मेदार लोगों पर क्या कार्रवाई की गई है?
उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले का भी जिक्र करते हुए कहा कि पांच साल बीत जाने के बाद भी देश को यह नहीं पता कि पुलवामा हमले की चूक के जिम्मेदार लोगों पर क्या कार्रवाई हुई और सैकड़ों किलो आरडीएक्स वहां तक कैसे पहुंचा था।
गहलोत ने कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है और देश को यह जानने का अधिकार है कि सरकार इस मामले में क्या कदम उठा रही है। उन्होंने केंद्र सरकार से इन सवालों का जवाब देने की मांग की है। गहलोत ने कहा कि पहलगाम और पुलवामा दोनों ही गंभीर मामले हैं और इनकी जांच में पारदर्शिता होनी चाहिए।