
हिंदुजा समूह की प्रतिष्ठित कंपनी और भारत के प्रमुख वाणिज्यिक वाहन निर्माता, अशोक लिलैंड ने वेंटिलेटर्स निर्माण व वितरण प्रयासों हेतु शुरू की गई कई पहलों की घोषणा की। अपने देशव्यानपी नेटवर्क और अपने डिजिटल उपकरणों के जरिए, कंपनी पिछले कई हफ़्तों से कोविड-19 से लडऩे में अग्रणी भूमिका निभा रही है।
कंपनी द्वारा जेनसेट्स प्रदान किए जा रहे हैं, नि:शुल्क व कम्यूलनिटी किचेन्स चलाये जा रहे हैं, पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) व मास्स्निस उपलब्ध कराये जा रहे हैं और सडक़ों व परिसरों की स्वच्छता के लिए वाहन उपलध कराये जा रहे हैं।
अशोक लिलैंड ने वेंटिलेटर्स निर्माण व वितरण प्रयासों हेतु शुरू की गई कई पहलों की घोषणा की।
लॉकडाउन के चलते फंसे हुए अनेक लोगों जैसे कि ट्रक ड्राइवर्स, प्रवासी मजदूरों, गरीबों व दिहाड़ी मजदूरों को भी कंपनी द्वारा सहायता प्रदान की जा रही है। भारत सरकार और तमिलनाडु सरकार द्वारा अशोक लिलैंड कोवेंटिलेटर मेकर्स को सहयोग देने और आपूर्ति शृंखला को बेहतर बनाने व उत्पासदन क्षमता बढ़ाने मेंसहायता प्रदान करने हेतु कहा गया।
अशोक लिलैंड की तरह इस ऑटोमोबाइल कंपनी ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ
प्रतिक्रिया स्वरूप, कंपनी ने किसी एक पार्टी के साथ और किसी एक प्रोडक्ट पर काम करने के बजाये कोविड-19 पेशेंट ब्रीदिंग असिस्टेंस की समूची आवश्यऔकताओं के समाधान हेतु समग्र एप्रोच अपनाने का फैसला किया। इसमें मरीजों की बीमारी बढऩे के विभिन्नआ चरणों के लिए आवश्याक फर्स्टप माइल, मिड-रेंज और हाई एंड आईसीयू वेंटिलेटर्स का निर्माण शामिल है। इस प्रकार, उपयुक्तह दरों पर वेंटिलेशन की अधिकतम उपलधइता सुनिश्चित हो सकेगी।
अशोक लिलैंड हिंदुजा समूह की प्रतिष्ठित कंपनी और भारत के प्रमुख वाणिज्यिक वाहन निर्माता है
कई क्लिनिकल एक्सपोर्ट्स व इंटेंसिविस्ट्स के साथ चर्चा के बाद, कंपनी ने यह पाया कि उपयोगीएवं दमदार फर्सि्ट माइल वेंटिलेशन के लिए कोई भी तैयार समाधान उपलध नहीं है।
इस कमी को दूर करने के लिए, अशोक लिलैंड के 50 इंजीनियर्स की टीम मार्च के अंत से इस पर काम कर रही है और उन्हों ने अब एक साधारण लेकिन इंटेलिजेंट वेंटिलेटर तैयार कर लिया है।
इस वेंटिलेटर पर न केवल लागत कम आई है बल्कि इसमें फर्सि्ट माइल वेंटिलेशन की सभी अत्यासवश्यतक खूबियां मौजूद हैं, जैसे-वॉल्यू म एवं प्रेशर मॉनिटरिंग के लिए आवश्यफक सेंसर्स व कंट्रोलर्स, और सेफगार्ड्स।
वेंटिलेटर अब तैयार हो चुका है। अगले कुछ हफ्तों में इसकी टेस्टिंग, सर्टीफिकेशन एवं क्लिनिकल ट्रायल्से किये जायेंगे। इन वेंटिलेटर्स का बड़े पैमाने पर निर्माण मई, 2020 से शुरू हो जायेगा।