अश्विन वनर्ड और टी-20 में भारत के लिए वापसी नहीं करना चाहते, जाने क्यों?

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन वनडे और टी-20 में भारत के लिए वापसी नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा कि इसमें वापसी को लेकर पूछे जाने वाले सवाल पर उन्हें हंसी आती है।

अश्विन ने कहा कि वे फिलहाल इंटरनेशनल करियर में जिस मुकाम पर हैं, उसमें काफी सुकून है। अश्विन टेस्ट टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने जुलाई, 2017 के बाद से कोई भी सिमित ओवर क्रिकेट नहीं खेला है। हालांकि, वे आईपीएल में जरूर खेलते हैं।

अश्विन ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि लीडरशिप फोरम में कई लोग मुझसे कहते हैं कि तुम्हें खुद से कम्पीट करने की जरूरत है। पर मुझे लगता है कि मैंने अपने लाइफ में बैलेंस बनाना सीख लिया है। मुझे पता है कि मैं कैसे खुद से कम्पीट कर सकता हूं। मुझे इसी में सुकून मिलता है।

अश्विन ने कहा कि जब मुझसे वनडे रिटर्न, टी-20 रिटर्न और व्हाइट बॉल ड्रीम्स के बारे में कहा जाता है, तो मुझे यह मजाक लगता है। ऐसा इसलिए क्योंकि मैंने इस बारे में सोचना बंद कर दिया है। मैं अपनी लाइफ में काफी आराम से हूं।

यह भी पढ़ें-भारत-इंग्लैंड सीरीज पर कोरोना का साया, अब बिना दर्शकों के ही होंगे मैच