कोटा के लघु उद्यमियों से बजट पूर्व सुझाव मांगे

कोटा। लघु उद्योग भारती कोटा इकाई के पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को हुई, जिसमें संस्था के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष वरिष्ठ उद्यमी ताराचंद गोयल एवं अंचल महासचिव पवन कुमार गोयल ने कोटा के लघु उद्यमियों से केंद्रीय आम बजट से पूर्व सुझाव मांगे।

कोटा इकाई अध्यक्ष सीए महेश गुप्ता ने बताया कि पदाधिकारियों द्वारा कोटा शहर में विस्तार एवं प्रांत स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करने सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। बैटक में भवानीमंडी एवं रामगंजमंडी इकाई पर भी विस्तृत चर्चा हुई।

बैठक में वरिष्ठ सदस्य उद्यमी गोविंद राम मित्तल, अचल पोद्दार, यशपाल भाटिया, कोटा इकाई अध्यक्ष महेश गुप्ता, सचिव आशुतोष जैन, कोषाध्यक्ष संदीप जंगिड एवं महिला इकाई अध्यक्ष शशि मित्तल, श्वेता जैन सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-निगम मुख्यालय में 34 लोगों को मिले पट्टे, मालवीय नगर जोन में 15 लोगों को दिये गये पट्टे