
गुवाहाटी। असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनके साउथ ब्लॉक, नई दिल्ली स्थित कार्यालय में मुलाकात की और असम से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की।
राज्यपाल का पदभार ग्रहण करने के बाद कटारिया ने पहली बार प्रधानमंत्री से मुलाकात की जहां कटारिया ने प्रधानमंत्री के साथ असम के महत्व के कई मुद्दों पर चर्चा की। राज्यपाल ने अपने नई दिल्ली दौरे के दौरान आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की।