
जयपुर । राजस्थान विधानसभा उपचुनाव-2024 के तहत मतदान जारी है। सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों में दोपहर 1 बजे तक 39.35 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। अब तक सर्वाधिक 45.4 फीसदी मतदान रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुआ है।
विधानसभा क्षेत्रवार मतदान प्रतिशत
रामगढ़: 45.4%
खींवसर: 42.74%
चौरासी: 40.95%
सलूम्बर: 40.03%
देवली उनियारा: 37.78%
झुंझनू: 35.71%
दौसा: 32.17%
मतदान के प्रति उत्साह
सभी 7 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के प्रति लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। बड़ी संख्या में महिला और दिव्यांग मतदाता भी अपने मताधिकार का उपयोग करने पहुंच रहे हैं। मतदान के बाद लोग सेल्फी भी ले रहे हैं। राज्य निर्वाचन विभाग द्वारा सुगम मतदान के लिए दिव्यांगों और बुजुर्गों सहित सभी मतदाताओं के लिए व्यवस्था की गई है। वोट मित्रों द्वारा दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं की मतदान में सहायता की जा रही है।