
- निर्दलीय ओमप्रकाश हुड़ला के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर निर्देश
- हुड़ला ने नेशनल हाईवे पर दौसा के हड़िया गांव में शराब की दुकानें खोलने का मुद्दा उठाया था
- इस पर मंत्री शांति धारीवाल ने सदन में कहा, दौसा के जिला आबकारी अधिकारी को 16 सीसी का नोटिस दिया है
- बिना जवाब निलंबित किया तो हाईकोर्ट से स्टे मिल जाएगा
- अध्यक्ष ने कहा, यह नहीं चलेगा,आप 24 घंटे में कार्रवाई करके सदन को सूचित करें
जयुपर । विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने एक बार फिर कड़ा रुख अपनाते हुए विधायक के मुद्दा उठाए जाने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर कड़ा रुख अपनाया है। निर्दलीय ओमप्रकाश हुड़ला ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए महुवा के हड़िया गांव में एनएच पर नियम विरुध शराब दुकानें आवंटित करने का मुद्दा उठाया और दोषी आबकारी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
हुड़ला के मामला उठाने के बाद मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि दौसा के जिला आबकारी अधिकारी को 16 सीसी का नोटिस दिया है, जवाब आने के बाद कार्रवाई होगी। इस पर हुड़ला ने कहा विधायक कोई मुद्दा उठाए और अफसर उसका संज्ञान ही नहीं ले यह गलत है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा आप सस्पेंड करने की घोषणा कीजिए।
इस पर धारीवाल ने कहा, 16 सीसी के नोटिस का जवाब आए बिना सस्पेंड करने पर अफसर हाईकोर्ट चला जाएगा, जवाब आने के बाद कार्रवाई होगी। अध्यक्ष ने फिर कहा, नहीं इससे नहीं चलेगा, यह गंभीर मामला है, कोई विधायक मुद्दा उठाए और उस पर कार्रवाई नहीं हो इसका गलत मैसेज जाएगा, आप 24 घंटे में कार्रवाई करके सदन को सूचित करें।
विधानसभा अध्यक्ष लगातार सदन के नियम कायदों से लेकर सदन में उठाए जाने वाले मुद्दों पर कार्रवाई को लेकर गंभीर रुख अपना रहे हैंं। अध्यक्ष के इस रुख का असर सदन में उठने वाले मुद्दों पर कार्रवाई पर जरूर पड़ेगा।