
पेरिस ओलंपिक के शुभारंभ से पूर्व रेलवे लाइनों पर आगजनी
पेरिस। पेरिस ओलंपिक के शुभारंभ से पूर्व ही फ्रांस के रेल नेटवर्क पर हमला किया गया। रेलवे लाइनों पर आगजनी के कारण ट्रांसपोर्ट सिस्टम पर असर पड़ा है। गौरतलब है कि शुक्रवार से ही फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक की शुरुआत हो रही है।
फ्रांस की ट्रेन ऑपरेटर कंपनी ने शुक्रवार को पेरिस ओलंपिक के शुभारंभ से पूर्व बताया कि फ्रांस की हाई-स्पीड रेल नेटवर्क पर आगजनी कर हमला किया गया है। जिससे पूरा ट्रांसपोर्ट सिस्टम लचर पड़ गया। मामले की जांच कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि इस दौरान तोड़फोड़ करने की कोशिश भी की गई जो टीजीवी नेटवर्क को पंगु बनाने के लिए बड़े पैमाने पर किया गया एक बड़ा हमला है। इन हमलों से ट्रेन लाइन की अटलांटिक, उत्तरी और पूर्वी लाइनें प्रभावित हुईं हैं। ट्रेनों को अलग-अलग ट्रैक पर भेजा जा रहा है, वहीं बड़ी संख्या में रद्द करना पड़ा है।

8 लाख रेलयात्री प्रभावित
फ्रांसीसी समाचार आउटलेट बीएफएमटीवी को एक सूत्र ने बताया कि इस हमले से 8 लाख ट्रेन यात्री प्रभावित हुए हैं। नेटवर्क ओलंपिक खेलों के लिए तैयार था, लेकिन अब वे नेटवर्क को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए सैकड़ों कर्मियों को जुटाने पर विचार कर रहे हैं।
लंदन और पेरिस के बीच रेल सेवा बाधित
रेलवे कंपनी यूरोस्टार ने कहा कि लंदन और पेरिस के बीच तोड़फोड़ की घटनाओं के कारण बाधित हुई हैं, जिसके परिणामस्वरूप कई ट्रेनें रद्द हो गई हैं और ट्रैवल टाइम बढ़ गया है। फ्रांस में हुई इस घटना के कारण, पेरिस और लिली के बीच हाई स्पीड लाइन प्रभाचित हुई है। पेरिस जाने और पेरिस से आने वाली सभी हाई स्पीड ट्रेनों को क्लासिक लाइन के माध्यम से डायवर्ट किया जा रहा है।
परिवहन मंत्री ने की हमले की निंदा
वहीं फ्रांस के परिवहन मंत्री पैट्रिस वेरग्रीट ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि वह इन आपराधिक घटनाओं की कड़ी निंदा करते हैं, और एसएनसीएफ यातायात को बहाल करने के लिए काम कर रहा है।
यह भी पढ़ें:बजट घोषणाओं के लिए सीएम भजनलाल शर्मा का आभार जताने वालों का तांता लगा