
जयपुर। शिवदासपुरा थाना इलाके में शुक्रवार देर रात बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा सरपंच प्रत्याशी के बेटे पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक जिंदा जलाने की कोशिश की गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और झुलसे युवक को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है,जहां अब उसकी हालत स्थिर है।
वहीं पुलिस की टीम अज्ञात बदमाशों की तलाश के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं। फिलहाल बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। इस संबंध में झुलसे युवक से पूछताछ की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार ने बताया कि गांव पिपरिया निवासी पूरणमल की पत्नी सुरज्ञान देवी सरपंच प्रत्याशी खड़ी हुई है। शुक्रवार रात करीब साढ़े 12 बजे उसका बेटा मुकेश कुमार (22) तितरिया गांव से जा रहा था। इसी दौरान खेतरपाल के रास्ते में सुनसान जगह पर बाइक सवार दो युवकों ने उसे रोक लिया। जिन्होंने मुकेश के ऊपर जिंदा जलाने के लिए ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया।