एयू बैंक जयपुर मेराथन, 10 जनवरी से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

जयपुर। एयू बैंक जयपुर मैराथन, जयपुर का सबसे बड़ा उत्सव है। इसने जयपुर को विश्व पटल पर एक नयी पहचान दी है। हर साल इसमें शामिल होने देश विदेश के हजारों धावक आते हैं और जयपुर की सड़कों पर दौड़ लगाते हैं, लेकिन इस बार कोरोनो को देखते हुए, कोविड गाइडलाइन फ़ॉलो करते हुए, एक अलग फ़ॉर्मेट में एयू बैंक जयपुर मैराथन आयोजित होगी , जिसमे देश विदेश के धावक , जयपुर के साथ दौड़ लगाते हुए नज़र आयेंगे।

वर्ल्ड ट्रेड पार्क के चेयरमैन अनूप बरतरिया, संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा और एयू बैंक के हेड एच आर मार्केटिंग मनोज टिबरेवाल ने शुक्रवार को इवेंट कैलंडर लांच किया। इसके साथ बाहरवें संस्करण के रजिस्ट्रेशन 10 जनवरी से शुरू हो जाएंगे।

जयपुर मेराथन के आयोजक पंडित सुरेश मिश्रा ने बताया की 14 फरवरी तक हेल्थ ,फिटनेस और जयपुर के प्रति प्यार दिखाते हुए अनेक इवेंट आयोजित होंगे जिसमे ट्रेनिंग केम्प ,बूट केम्प ,स्वच्छता की मशाल , रनर्स अवार्ड , टॉक शो जेसे आयोजन होंगे।

एयू बैंक जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया की इस बार मैराथन तीन फोर्मेट में आयोजित होगी जिसमे स्टेडियम रन , वर्चुअल रन और ट्रेडमिल रन होंगे।

धावक 42 किमी ,21 किमी ,10 किमी , 5 किमी और 2 किमी की रन कर सकेंगे। वर्चुअल रन में 42 किमी ,21 किमी ,10 किमी ,5 किमी और 2 किमी की केटेगरी रखी गयी है , इसमें देश और दुनिया के धावक कही से भी इस रन का हिस्सा बन सकेंगे इसमें सीधा रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

इसी प्रकार ट्रेडमिल रन – जो रनर जिम में रेगुलर रनिग करते है उनके लिए रन में 42 किमी ,21 किमी ,10 किमी ,5 किमी और 2 किमी की केटेगरी रखी गयी है, उन्हें अपने ट्रेडमिल के डाटा को रन के पश्चात सबमिट करना होगा , सभी को मैडल कोरियर द्वारा भेजे जायेंगे।