
मुंबई : भारत के सबसे बड़े स्मॉल फाइनेंस बैंक एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपने लीडरशिप स्ट्रकचर को और अधिक सशक्त बनाते हुए दो प्रतिष्ठित पेशेवरों को अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल किया है। साथ ही प्रमुख बिजनेस एवं फंक्शनल क्षेत्रों में सीनियर एक्जीक्यूटिव्स की नियुक्तियां की हैं। ये नियुक्तियां बैंक की संस्थागत गहराई बढ़ाने, सशक्त गवर्नेंस फ्रेमवर्क स्थापित करने और देशभर में अपने विस्तारशील नेटवर्क के माध्यम से व्यवसायिक उपस्थिति को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।
बैंक अपने बोर्ड पर दो इंडिपेंडेंट डायरेक्टरों के पदों पर प्रतिष्ठित पेशेवरों का स्वागत करती हैः
नंदकुमार सरवड़े भारत के प्रमुख साइबर सिक्योरिटी, फ्रॉड रिस्क और रेगुलेटरी टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स में से एक हैं। रिज़र्व बैंक इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड (ReBIT) और डाटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया में तीन दशकों से अधिक के अनुभव के साथ वे डिजिटल ऑफरिंग्स को और बेहतर बनाने और ग्राहक विश्वास को सुनिश्चित करने में बैंक के लिए अमूल्य योगदान देंगे।
जगजीत मंगल प्रसाद ह्यूमन कैपिटल स्ट्रैटजी में तीन दशकों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने आईएनजी वैश्य बैंक, कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस, टाटा एलेक्सी और सुबेक्स जैसी कंपनियों में नेतृत्व किया है। उनकी विशेषज्ञता कल्चर बिल्डिंग, लीडरशिप डेवलपमेंट और गवर्नेंस में बैंक को उत्तरदायी बनाएगी और पीपुल्स-फर्स्ट ग्रोथ की ओर मार्गदर्शित करेगी।
एक्जीक्यूटिव नियुक्तियां: फंक्शनल लचीलापन और एक्जीक्यूशन डेप्थ को बढ़ावा
योगेश जैन, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, अब टेक्नोलॉजी, डिजिटल बैंकिंग (एयू 0101), क्रेडिट कार्ड्स, अनसिक्योर्ड लोन और कस्टमर एक्सपीरियंस भी देखेंगे। 15 वर्षों से एयू के साथ जुड़े जैन ने स्केलेबल ऑपरेशंस बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अब वे डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, अनसिक्योर्ड लोन पोर्टफोलियो
और कस्टमर जर्नी को गति देने के लिए यूनिफाइड लीडरशिप स्ट्रक्चर के तहत प्रमुख इनेबलर्स को एक साथ लाने पर काम करेंगे।
विवेक त्रिपाठी, चीफ क्रेडिट ऑफिसर, अब बैंक की क्रेडिट पॉलिसी, अंडरराइटिंग, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट, कलेक्शन और लीगल रिकवरी को लीड करेंगे। आईआईएम लखनऊ के पूर्व छात्र और एयू में 11 वर्षों से अधिक के अनुभव वाले त्रिपाठी अपने साथ डीप क्रेडिट विशेषज्ञता और मजबूत रिस्क गवर्नेंस लेकर आते हैं, जो विभिन्न एसेट क्लास में मजबूत क्रेडिट कल्चर बनाए रखने के लिए एयू की प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।
अविनाश शरण को हेड – ब्रांच बैंकिंग के पद पर पदोन्नत किया गया है। वे अब शहरी और ग्रामीण (स्वदेश) शाखा बैंकिंग नेटवर्क का नेतृत्व करेंगे। 2017 में ब्रांच बैंकिंग की शुरुआत से ही एयू का हिस्सा रहे हैं। 2017 में ब्रांच बैंकिंग की शुरुआत से ही AU का हिस्सा रहे, उन्होंने एक मजबूत, ग्राहक-केंद्रित लाइबिलिटी फ्रेंचाइजी विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनकी पदोन्नति एयू के अपने प्रत्यक्ष वितरण नेटवर्क का विस्तार करने और शहरी और ग्रामीण बाजारों में कस्टमर एंगेजमेंट को गहरा करने पर ध्यान केंद्रित करती है।
धवन शाह, हेड – कमर्शियल बैंकिंग के रूप में शामिल हुए हैं। वे यस बैंक, एचडीएफसी बैंक, और आईसीआईसीआई बैंक जैसे संस्थानों में तीन दशकों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उनकी नियुक्ति से एयू को व्यापक वाणिज्यिक बैंकिंग फ्रैंचाइज़ बनाने पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी जो क्षेत्र-विशिष्ट और लाइफ-साइकल आधारित समाधानों के साथ भारत के गतिशील व्यापार परिदृश्य की सेवा करता है।
कपिल गुप्ता ने हेड – ट्रेज़री और फाइनेंशियल मार्केट्स के रूप में एयू स्मॉल फाइनेंस बैक जॉइन किया है। वे भारत और दक्षिण-पूर्व एशिया में फिक्स आय, फॉरेन एक्सचेंज और डेरिवेटिव्स की ट्रेडिंग में 20 वर्षों का अनुभव रखते हैं। नई भूमिका में गुप्ता बैंक की ट्रेज़री स्ट्रैटजी, बैलेंस शीट ऑप्टिमाइज़ेशन, ब्याज दर और लिक्विडिटी मैनेजमेंट को लीड करेंगे।
विकास मोदी ने हेड – ह्यूमन रिसोर्सेस के रूप में जॉइन किया है। उन्हें बैंकिंग और वित्तीय सेवा क्षेत्र में 26 वर्षों का अनुभव है और वे टेलेंट स्ट्रैटजी, प्रोडक्टिविटी में सुधार और हाई-परफॉर्मंस, मूल्य-आधारित संस्कृति विकसित करने में विशेषज्ञ हैं।
अरविंद बुटोला को नेशनल बिजनेस हेड – क्रेडिट कार्ड्स और असुरक्षित ऋण के रूप में पदोन्नत किया गया है। वे पिछले चार वर्षों से एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में कार्यरत हैं और क्रेडिट कार्ड व पर्सनल लोन
प्रोडक्ट टीम की स्थापना में प्रमुख भूमिका निभाई है। अब उन्हें इसके साथ-साथ इस बिजनेस की वृद्धि को तेजी देने की अतिरिक्त जिम्मेदारी उठानी होगी।
इन नियुक्तियों पर एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के फाउंडर, प्रबंध निदेशक एवं सीईओ संजय अग्रवाल ने कहा, “हम हमेशा मानते हैं कि एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की सबसे बड़ी ताकत हमारे लोग और हमारी गवर्नेंस की गहराई है। हम अपने बोर्ड में शामिल हुए दिग्गज विशेषज्ञों का हार्दिक स्वागत करते हैं जो अपने अनुभव और दृष्टिकोण से हमें समृद्ध करेंगे। साथ ही, हम नई नियुक्तियों और बड़ी भूमिकाओं में गए हमारे वरिष्ठ लीडर्स को शुभकामनाएं देते हैं — जो दर्शाता है कि हम विविधतापूर्ण भारत की सेवा के लिए तैयार हैं, और ‘समझदारी, ईमानदारी और जिम्मेदारी’ के मूल्यों के साथ दीर्घकालिक मूल्य निर्माण की दिशा में अग्रसर हैं। मुंबई को हमारे समस्त बिजनेस ऑपरेशंस का स्ट्रेटजिक सेंटर बनाना हमारी प्रतिबद्धता का हिस्सा है।
मुंबई तेजी से एक रणनीतिक केंद्र के रूप में उभर रहा है, साइबर सिक्योरिटी, ह्यूमन कैपिटल, क्रेडिट, टेक्नोलॉजी, ब्रांच बैंकिंग और कमर्शियल बैंकिंग में नई क्षमताएं एयू के विकास और गवर्नेंस के अगले चरण को आधार प्रदान करेंगी
यह भी पढ़े : स्कोडा ऑटो इंडिया ने दर्ज की अब तक की सबसे बड़ी छमाही बिक्री