ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 रनों से दी मात, रचिन रवींद्र की शतकीय पारी गई बेकार

ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी विश्व कप मैच के रोमांचक मुकाबले में शनिवार को धर्मशाला में न्यूजीलैंड को पांच रन से हराया। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 388 रन पर आउट हो गयी थी। न्यूजीलैंड ने जवाब में नौ विकेट पर 383 रन बनाये। न्यूजीलैंड के लिए रचिन रविंद्र ने 116 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा ने तीन विकेट लिये।

मौजूदा वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की ये लगातार चौथी जीत है जबकि न्यूजीलैंड की ये दूसरी हार है। मैच के आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को जीत के लिए महज 19 रन बनाने थे। मिचेल स्टार्क की पहली गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने एक रन लिया। वहीं शुरुआती चार गेंदों में कीवी टीम ने 12 रन बना लिए थे और आखिरी दो गेंद पर सात रन चाहिए थे लेकिन नीशम पांचवीं गेंद पर रन आउट हो गए और मैच की आखिरी गेंद पर एक भी रन नहीं बना जिससे ऑस्ट्रेलिया पांच रनों से जीत गई।
389 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी रही।

डेवोन कॉन्वे और विल यंग के बीच पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी हुई। जोश हेजलवुड ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। कॉनवे 28 और यंग 32 रन बनाकर आउट हुए। डेरिल मिचेल और रचिन रवींद्र ने तीसरे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी हुई। लेकिन मिचेल 51 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। कप्तान टॉम लैथम 22 गेंद में 21 रन ही बना सके।