
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एश्टन एगर घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए भारत दौरे से स्वदेश लौट गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 1 मार्च से शुरू होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट से पहले एगर को रीलिज कर दिया है। हालांकि अभी उनके विकल्प की घोषणा नहीं की गई है। एगर घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं।
आपकों बता दें कि डेविड वार्नर और जोश हेज़लवुड पहले ही चोट के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि, कैमरन ग्रीन के फिट होने और तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहने की उम्मीद है।