
साल का पहला ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन 3 हफ्ते की देरी से शुरू हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से एजेंसी ने बताया कि ऑस्ट्रेलियन ओपन 8 फरवरी तक स्थगित कर दिया गया है। वहीं, खिलाड़ियों को 15 से 17 जनवरी के बीच ऑस्ट्रेलिया पहुंचने की अनुमति मिल सकती है।
क्वारैंटाइन के दौरान प्रैक्टिस की मांग
फ्रेंच स्पोर्ट्स डेली ‘एल’इक्विप’ के मुताबिक ऑर्गेनाइजर्स और विक्टोरिया गवर्निंग बॉडी के बीच इसको लेकर बातचीत जारी है। रिपोर्ट के मुताबिक ऑर्गेनाइजर्स ने खिलाड़ियों को क्वारैंटाइन के दौरान प्रैक्टिस करने देने की अनुमति देने की भी मांग की है। हालांकि टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने इन रिपोर्ट्स पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

जल्द की जा सकती है ऑफिशियल घोषणा
इससे पहले मंगलवार को टेनिस ऑस्ट्रेलिया के CEO क्रेग टिले ने कहा था कि टूर्नामेंट के नए शेड्यूल की जल्द ही घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा था कि हम 2021 में ऑस्ट्रेलियन ओपन कराने को लेकर कॉन्फिडेंट हैं। इसके लिए विक्टोरियन गवर्नमेंट की परमिशन चाहिए होगी।
विक्टोरियन गवर्नमेंट को है कोरोना फैलने का डर
टिले चाहते थे कि प्लेयर्स मिड दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया पहुंचना शुरू कर दें, ताकि वे वहां क्वारैंटाइन हो सकें। साथ ही टूर्नामेंट से पहले घरेलू वार्म अप इवेंट्स में भी भाग ले सकें। लेकिन स्टेट प्रीमियर डैन एंड्र्यूज ने यह परमिशन देने से इन्कार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि पहले परमिशन देने से यह हो सकता है कि खिलाड़ी अपने साथ वायरस ले आएं और ये फैल जाए।